लाठी लेकर टूट पड़े लोग, अलवर में क्यों चौपाल बन गया जंग का मैदान

अलवर के बहरोड क्षेत्र के गिगलाना गांव में सार्वजनिक चौपाल के नजदीक सामुदायिक भवन निर्माण के दौरान हुए विवाद के चलते सरपंच पक्ष और दूसरे पक्ष में जमकर मारपीट हो गई।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, अलवरMon, 13 Jan 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on

अलवर के बहरोड क्षेत्र के गिगलाना गांव में सार्वजनिक चौपाल के नजदीक सामुदायिक भवन निर्माण के दौरान हुए विवाद के चलते सरपंच पक्ष और दूसरे पक्ष में जमकर मारपीट हो गई। पुलिस थाने में दोनों पक्षों की तरफ से परस्पर मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है।

मांढ़ण थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया गिगलाना में ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण सार्वजनिक चौपाल के समीप किया जा रहा है। जिसको लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने विरोध जताया। विवाद के चलते दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई। मारपीट की सूचना सरपंच प्रतिनिधि योगेश चौहान ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गई।

दोनों पक्षों की ओर से पुलिस थाने में एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करा दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना रविवार दोपहर बाद कि है जहां गांव के लोग चौपाल पर बैठे थे तभी अचानक से दोनों पक्ष के लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर आ गए।

अचानक से हुई मारपीट के बाद माहौल बदल गया एक दूसरे पर हमला करने लगे। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और पुरुष घायल हो गए, जिनको मांडण अस्पताल ले गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें