Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Alwar Behror Fire A massive fire broke out in a plastic pipe manufacturing factory in Behror Alwar

अलवर के बहरोड़ में प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार

  • यह भीषण आग कोटपूतली बहरोड़ जिले के बहरोड़ रिकों औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में स्थित Ori प्लॉट कंपनी में लगी। आग ने पूरी तरह फैक्ट्री को आगोश में ले लिया और कई किलोमीटर तक इस फैक्ट्री में लगी आग का धुआं दिखाई दे रहा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 06:23 AM
share Share

राजस्थान के अलवर जिले के कोटपूतली बहरोड़ जिले के औद्योगिक एरिया में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से भारी नुकसान की आशंका है। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। भीषण आग से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन दमकल लेकर मौके पर पहुंच चुकी है। ऐहतियातन आस-पास की फैक्ट्रियों को खाली कराया है। बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी वो प्लास्टिक पाइप बनाती है।

मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण आग कोटपूतली बहरोड़ जिले के बहरोड़ रिकों औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 में स्थित Ori प्लॉट कंपनी में लगी। आग ने पूरी तरह फैक्ट्री को आगोश में ले लिया और कई किलोमीटर तक इस फैक्ट्री में लगी आग का धुआं दिखाई दे रहा है। फैक्ट्री में प्लास्टिक के पाइप का निर्माण होता है। आग की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया।

आग पर काबू पाने के प्रयास किया जा रहे हैं। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। बताया जा रहा है कि आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करने के प्रयास किया जा रहे हैं। अभी कोई हताहत की सूचना नहीं है। जिस वक्त आग लगी उस वक्त श्रमिक काम कर रहे थे। आग किस कारण से लगी अभी कोई पता नहीं चला है। फैक्ट्री की दीवार से सटा ग्रीन लैम कंपनी के फ्लैट्स भी है। करीब 40 फ्लैट को खाली करवाया गया। आग के बाद से फ्लैट में रहने वाले लोग डरे हुए हुए है। फैक्ट्री से आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें