Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Alwar accident after labour pickup vehicle break fail many injured

राजस्थान में बड़ा हादसा, मजदूरों से भरी गाड़ी का ब्रेक हुआ फेल; महिलाओं समेत कई घायल

मौके पर मौजूद शेर सिंह ने बताया की कुमपूर गांव के पास हरसौली से कोटकासिम की और मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के अलवर के बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां हरसोली कोटकासिम रोड पर कुमपुर के पास मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी का ब्रेक फेल होने से सामने से आ रहे टेंपू से जा टकराई जिससे दो दर्जन मजदूर गंभीर से घायल हो गए। इन्हें खैरथल के अस्पताल भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। साथ ही सात महिलाओं की हालत गंभीर होने पर अलवर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना लगते ही आस पास रहने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई । वहीं हरसौली पुलिस चौकी से जाप्ता मौके पर पहुंचा।

मौके पर मौजूद शेर सिंह ने बताया की कुमपूर गांव के पास हरसौली से कोटकासिम की और मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और पिकअप गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। सामने से आ रहे सवारियों से भरे टेंपू से जा टकराई। हादसे के बाद महिलाएं और बुजुर्ग में चींख पुकार मच गई। पुलिस घायल लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

तेज धमाके के बाद लोगो की भीड़ हुई जमा

दोनों वाहनों की टक्कर के बाद तेज धमाका होने की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी । साथ ही घायलों की कुशलक्षेम पूछते नजर आए । घायल लोगों ने बताया की वे हरसौली से मजदूरी के लिए बीबीरानी जा रहे थे । जैसे ही कुमपूर गांव के पास पहुंचे तो पिकअप गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया और यह हादसा हो गया । हादसे के दौरान पिकअप गाड़ी में चालीस महिलाएं पुरुष मौजूद थे । आधा दर्जन महिलाओं की हालत गंभीर होने पर अलवर रेफर कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें