Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Allegation of reduction in reservation of reserved category in RAS Recruitment 2024

RAS के 733 पदों के लिए भर्ती, आरक्षित वर्ग के आऱक्षण में कटौती?

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) की कुल 733 पदों की भर्ती विवादों में आ गई है। भजनलाल सरकार पर आरक्षित वर्ग के आरक्षण में कटौती करने का आरोप है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 08:00 PM
share Share

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) की कुल 733 पदों की भर्ती विवादों में आ गई है।भजनलाल सरकार पर आरक्षित वर्ग के आरक्षण में कटौती करने का आरोप है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा (SDM) के लिए कुल 28 पदों पर भर्ती होगी। कुल 28 SDM बनेंगे। जिनमें से 20- Gen। 3 - EWS। की के 5 पदों के लिए OBC, SC, ST, MBC सारे हैं। किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा- 65% से ज्यादा वाली OBC /MBC आबादी को सिर्फ 3 पद मिले हैं।

MBC का आरक्षण भी अनुपात में नहीं दिया है। उनका कहना है कि RAS की वैकेंसी में राज सेवा में 346 पद पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जिसमे 5% के हिसाब से MBC के 17 पद बनते है उनमें से 14 दिए गए है ।

उनका कहना है कि दुसरी और EWS के 34 पद बनते है उनको 37 पद दिए गए है। ओर तो और लेखा सेवा के टोटल 109 पद में से MBC को केवल 1 पद दिया गया है। हिम्मत सिंह ने कहा कि हम ये अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमें MBC आरक्षण ख़ैरात में नहीं मिला गुर्जर समाज ने आरक्षण के लिए बड़ी क़ुर्बानी दी हैं तब जाकर हमें आरक्षण मिला है। जब से राजस्थान में पर्ची की सरकार बनी हैं। ये प्रत्येक भर्ती में MBC के आरक्षण में कटौती कर रही हैं अब RAS जैसे बड़ी भर्ती में एक-एक पद कटौती करने से गुर्जर समाज आक्रोशित है। RPSC को यह भर्ती इस तरह क़तई नहीं करने देंगे।

उल्लेखनीय है कि आरएएस भर्ती 2024 का विज्ञापन सोमवार को जारी किया गया है.ऑनलाइन आवेदन पत्र 19 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक आमंत्रित किए गए हैं. मेहता ने बताया कि पदों में कमी और वृद्धि भी की जा सकती है. उन्होंने बताया कि राज्य सेवाओं में कुल 346 पदों में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (SDM) में 28, राजस्थान पुलिस सेवा (RPS)के 50, राजस्थान लेखा सेवा के 109, राजस्थान सहकारी सेवा के 12, राजस्थान नियोजन सेवा के 3 पद हैं. इसी प्रकार राजस्थान उद्योग सेवा के 2, राजस्थान राज्य बीमा सेवा के 3, राजस्थान वाणिज्य कर सेवा के 59, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद विभाग के 7, राजस्थान परिवहन सेवा के 2, राजस्थान समेकित बाल विकास सेवा के 13, राजस्थान ग्रामीण विकास सेवा के 40, राजस्थान श्रम कल्याण सेवा के 2, राजस्थान राज्य कृषि सेवा ( विपणन अधिकारी ) के 16 पद हैं।

इन पदों के लिए विज्ञापन हुआ जारी : अधीनस्थ सेवाओं के कुल 387 पद हैं। इनमें राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा (एनएसए) के 11, राजस्थान देवस्थान अधीनस्थ सेवा (एसए) के 2, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (एसएसए) के 41, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा (एसए) के 02, राजस्थान तहसीलदार सेवा (एनएसए) के 166 पद शामिल हैं। इसी प्रकार राजस्थान तहसीलदार सेवा (एसए) के 12, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ ( एनएसए ) के 17, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 01, राजस्थान समेकित बाल विकास अधीनस्थ सेवा ( एनएसए ) के 4, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) (एसए) के 01 पद शामिल हैं।

इसी तरह राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता अधीनस्थ (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) (एनएसए) के 42, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता अधीनस्थ सेवा (सामाजिक सुरक्षा अधिकारी) (एसए) के 8, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी) (एनएसए) के 14, राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा समाज कल्याण अधिकारी) (एसए) के 03, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (एनएसए) के 08 और राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग अनुभाग (कनिष्ठ विपणन अधिकारी) के 55 पद है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें