Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Ajmer girl made a reel by putting photo of gangster Lawrence Bishnoi police arrested

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगाकर युवती ने रील बनाई, वीडियो वायरल; अरेस्ट

  • प्रोफाइल पर खुद को 'लेडी डॉन' लिखा हुआ था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो और फोटो के आधार पर मंगलवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे युवती को गिरफ्तार कर लिया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 04:16 PM
share Share

राजस्थान के अजमेर की युवती ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगाकर रील बनाई और हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। प्रोफाइल पर खुद को 'लेडी डॉन' लिखा हुआ था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर हुए वीडियो और फोटो के आधार पर मंगलवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे युवती को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़ ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। पुलिस टीम ने युवती शिवानी को मंगलवार सुबह उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। पुलिस युवती से पूछताछ कर मामले की जानकारी कर रही है।

अजमेर की सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर पकड़ा और थाने लेकर आई। करीब 16 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी। युवती ने इंस्टाग्राम स्टोरी में हथियारों और कारतूस से S लिखी फोटो पोस्ट की है। वहीं अपने एक अन्य प्रोफाइल पर युवती ने खुद को लेडी डॉन लिखा हुआ है। इसके अलावा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कवर फोटो लगाकर रिल बनाई और सोशल मीडिया पर अपलोड किया हुआ है।

उल्लेखनीय है कि 10 महीने पहले भी युवती को गिरफ्तार किया था। युवती ने फेमस होने के लिए पिस्टल के साथ अजमेर की आनासागर चौपाटी पर रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी और वीडियो पर गैंगस्टर लिखा था। वहीं इससे पहले भी अजमेर पुलिस ने दो युवकों को लॉरेंस बिश्नोई कोफॉलो करने के आरोप में हिरासत में लिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें