Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Air pollution Air of Alwar and Bhiwadi becomes dangerous, effect of smoke of Delhi

खतरनाक हुई अलवर और भिवाड़ी की हवा, ऐसे हुआ दिल्ली की धुआं का असर

  • लोगों को सांस लेने में परेशानी और आखों में जलन होने लगी है। दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। इसका सीधा असर भिवाड़ी एवं अलवर जिले में भी दिखाई पड़ रहा है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 07:37 AM
share Share

राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली की धुआं से अलवर की हवा खतरनाक हो गई है। भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर खतरे को पार कर चुका है। जबकि, अलवर में भी एक्यूआई 200 से ज्यादा पहुंच चुका है। लोगों को सांस लेने में परेशानी और आखों में जलन होने लगी है। दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। इसका सीधा असर भिवाड़ी एवं अलवर जिले में भी दिखाई पड़ रहा है। सोमवार को भिवाड़ी का एक्यूआई बढ़कर 448 के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया तो अलवर में भी प्रदूषण का स्तर सोमवार को 293 तक पहुंच गया।

उल्लेखनीय है कि अलवर और भिवाड़ी एनसीआर में शामिल होने के कारण यहां भी ग्रेप थ्री की पाबंदी लागू है। इसके चलते पूरे अलवर जिले में खनन कार्य, निर्माण कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। सड़कों पर धूल के कण उड़ने से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए पानी छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। ग्रेप की पाबंदियों के बावजूद अलवर व भिवाड़ी में एक्यूआई में बढ़ोतरी का दौर जारी है।

प्रदूषण नियंत्रण मंडल अलवर के क्षेत्रीय अधिकारी दीपेंद्र कुमार झीरवाल ने बताया कि अलवर शहर का एक्यूआई संतोषजनक रहता है, लेकिन रविवार शाम को अलवर में एक्यूआई का स्तर कुछ बढ़ा है। अलवर में ग्रेप थ्री लागू है, इसमें खनन, निर्माण सहित अनेक कार्य बंद हैं। सम्बन्धित विभाग ग्रेप की पालना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सड़कों पर उड़ने वाली मिट्टी के लिए पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। अलवर में प्रदूषण को कम करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें