Hindi Newsराजस्थान न्यूज़AEN assault case Former MLA Girraj Singh Malinga shifted from Dholpur jail to Bharatpur Central Jail

बीजेपी नेता गिर्राज सिंह मलिंगा को धौलपुर जेल से भरतपुर किया शिफ्ट? जानिए वजह

  • मलिंगा को धौलपुर जेल से भरतपुर केन्द्रीय कारागार भेजा गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच भरतपुर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे है गिर्राज सिंह।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 02:07 PM
share Share

राजस्थान में दलित अधिकारी से मारपीट के मामले में पूर्व विधायक एवं बीजेपी नेता गिर्राज सिंह मलिंगा को धौलपुर से भरतपुर केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया गया है। मलिंगा ने AEN से मारपीट मामले में बीते बुधवार को सरेंडर किया था। शुक्रवार को मलिंगा को धौलपुर जेल से भरतपुर केन्द्रीय कारागार भेजा गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच भरतपुर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे है गिर्राज सिंह। ऐसा माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से मलिंगा को धौलपुर से भरतपुर शिफ्ट किया गया है।

दरअसल, धौलपुर के बाड़ी डिस्कॉम कार्यालय पर सहायक अभियंता हर्षाधिपति वाल्मिकी के साथ मारपीट करने के आरोपी पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने एससी-एसटी कोर्ट में सरेंडर किया था।

गौरतलब है कि जेवीवीएनएल के AEN हर्षाधिपति वाल्मीकि की ओर से मार्च, 2022 में धौलपुर के बाड़ी थाने में पूर्व विधायक और BJP नेता गिर्राज सिंह मलिंगा और उसके साथियों पर मारपीट करने सहित SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। मामला तूल पकड़ने के बाद मई 2022 में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट ने जुलाई 2024 में उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें