Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ACB arrested Udaipur DSO Jaimal Singh Rathore on corruption charges

उदयपुर का करोड़पति DSO जयमल राठौड़ गिरफ्तार, ACB को मिली थी अकूत संपत्ति

  • एसीबी की छापेमारी के दौरान जयमल सिंह राठौड़ के घर से वन्यजीव के सींग और नाखून बरामद हुए थे। ऐसे में जयमल सिंह राठौड़ को आबकारी अधिनियम और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 08:18 AM
share Share

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी ने उदयपुर के जिला रसद अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। राठौड़ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। दरअसल, एसीबी की छापेमारी के दौरान जयमल सिंह राठौड़ के घर से वन्यजीव के सींग और नाखून बरामद हुए थे। साथ ही अधिकारी के घर से 100 से अधिक महंगी शराब की बोतलें भी मिली थी। ऐसे में जयमल सिंह राठौड़ को आबकारी अधिनियम और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

बताया गया कि रसद अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के खिलाफ अवैध शराब रखने और वनन्यजीवों के सींग आदि घर में रखने के मामले में भूपालपूरा थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयमल सिंह राठौड़ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। उदयपुर के भूपालपुरा थाना पुलिस ने नियम से कहीं अधिक शराब घर में रखने और वन्यजीवों के सींग नाखून रखने के मामले में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

भूपालपूरा थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि एसीबी के सर्च ऑपरेशन में जयमल सिंह राठौड़ के घर से 100 से अधिक महंगी शराब की बोतलें और कई वन्यजीवों के नाखून व सींग भी मिले हैं। एसीबी की रिपोर्ट पर भूपालपुरा थाने में आबकारी अधिनियम और वन्यजीवों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जयमल सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं एसीबी के सर्च ऑपरेशन के दौरान जयमल सिंह राठौड़ के घर, ऑफिस, होटल में दस्तावेज को खंगालने पर करोड़ों की संपत्ति मिली है। एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी टीम ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल सिंह राठौड़ के घर, ऑफिस, रिसोर्ट सहित 4 स्थानों पर सर्च ऑपरेशन किया था। जयमल सिंह राठौड़ की पत्नी अनुराधा और पुत्र हनुत सिंह के नाम पर 7062 वर्ग फीट क्षेत्रफल में बना चार मंजिला एवं26 कमरों वाला लग्जरी होटल मानविलास रिसोर्ट है, इसमें रूफटॉप रेस्टोरेंट भी संचालित है। यह होटल आरोपी द्वारा

करोड़ों रूपए का निवेश करना पाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें