Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ACB action in Bharatpur, Bhusawar CO reader arrested with Rs 1.20 lakh

भरतपुर में ACB का एक्शन, भुसावर CO के रीडर 1.20 लाख के साथ अरेस्ट

राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई में शनिवार को धौलपुर एसीबी टीम ने कार्रवाई कर सीओ के रीडर और दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी रीडर ने मामले में एफआर लगाने की एवज में परिवादी से 1.50 लाख की रिश्वत मांगी थी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 06:32 PM
share Share

राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई में शनिवार को धौलपुर एसीबी टीम ने कार्रवाई कर सीओ के रीडर और दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी रीडर ने मामले में एफआर लगाने की एवज में परिवादी से 1.50 लाख की रिश्वत मांगी थी। शनिवार को 1 लाख 20 हजार की रिश्वत राशि के साथ रीडर और दलाल को पकड़ लिया गया। फिलहाल टीम की ओर से कार्रवाई जारी है।

जानकारी के अनुसार वैर के सेंधली निवासी परिवादी पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ दर्ज थ्री एक्ट के मामले में एफआर लगाने की एवज में भुसावर सीओ के रीडर हरिराम मीणा और दलाल राकेश ने 1.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी, लेकिन दोनों 1.20 लाख रुपए पर सहमत हो गए। परिवादी ने इसकी शिकायत धौलपुर एसीबी टीम को की। जिस पर टीम की ओर से शिकायत का सत्यापन किया गया।

शनिवार को धौलपुर एसीबी टीम ने एएसपी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नदबई के बाजार क्षेत्र में कार्रवाई कर रीडर हरिराम मीणा और दलाल राकेश को 1.20 लाख रुपए की रिश्वत राशि के साथ पकड़ लिया। फिलहाल टीम की ओर से आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।आरोपियों से रिश्वत राशि बरामद कर ली गई है। यदि किसी व्यक्ति को कोई रिश्वत के लिए परेशान करता है, तो एसीबी की टोल फ्री हेल्प लाइन 1064 और व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर सूचना कर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत की जा सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें