राजस्थान में सवारी उतार रही बस को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे का VIDEO
यह हादसा मंगलवार को हनुमानगढ़-सरदारशहर रोड पर स्थित केलनिया बस स्टैंड के पास हुआ। हादसे के बाद बस में मौजूद सवारियों में चीख पुकार मच गई और वे डर के मारे बस से उतरकर दूर भागने लगीं।
राजस्थान में हुए एक खतरनाक हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें बस स्टैंड पर सवारियां उतार रही एक बस को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद बस करीब 50 मीटर खिसककर आगे चली गई और घबराए यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान बस का हैंड ब्रेक लगा हुआ था, और ऐसे में जोरदार धक्का लगने से उसके टायरों में से धुआं निकलने लगा। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह हादसा मंगलवार को हनुमानगढ़-सरदारशहर रोड पर स्थित केलनिया बस स्टैंड के पास हुआ। हादसे के बाद बस में मौजूद सवारियों में चीख पुकार मच गई और वे डर के मारे बस से उतरकर दूर भागने लगीं। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इस दुर्घटना में किसी तरह की कोई जनहानि की खबर नहीं है। ट्रक ने जिस बस को टक्कर मारी वह राजस्थान लोक परिवहन निगम की थी। हालांकि ये पता नहीं चल सका है कि हादसे के वक्त वो कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी। साथ ही बस में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में भी जानकारी नहीं मिल सकी है।
दो बसों के बीच में से निकल रहे थे ट्रक, यूं हुआ हादसा
हादसे का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें सड़क की दोनों तरफ से आ रही दो बसें सिंगल लेन सड़क की दोनों तरफ खड़ी होती दिखाई दे रही हैं। ऐसे में उनके बीच में अन्य वाहनों के निकलने के लिए बेहद कम जगह बचती है। वहां सिर्फ इतनी जगह ही थी कि एक ट्रक ही आसानी से निकल सके।
इसी बीच दोनों तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आते दिखते हैं। इनमें से पहला ट्रक तो अपनी रफ्तार को काफी कम करते हुए सड़क के दोनों कोनों पर खड़ी बसों के बीच में से गुजरने की कोशिश करता है, लेकिन इसी दौरान सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अपनी स्पीड कम नहीं कर पाता है। इसी वजह से सामने से आ रहे ट्रक को देखने के बावजूद वह उस कम जगह से गुजरने की कोशिश करता है।
हालांकि वहां इतनी जगह नहीं थी कि दोनों ट्रक एक-दूसरे को क्रॉस कर बसों के बीच में से निकल जाते, इसी वजह से बाद में आया ट्रक सड़क की एक तरफ खड़ी राजस्थान लोक परिवहन की बस को पीछे से टक्कर मार देता है और आगे बढ़ता जाता है। इस दौरान ट्रक की टक्कर लगते ही जोरदार आवाज आती है और बस ट्रक की स्पीड के साथ खिसककर आगे थोड़ी दूर तक चली जाती है। इस दौरान सड़क के साथ टायर की रगड़ होने की वजह से टायरों से धुआं भी निकलने लगता है। पर गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।