अलवर के नीमराणा की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान
- आग की सूचना मिलते ही बहरोड़, नीमराणा और सोतानाला से दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गईं। हालांकि, आग ने देखते ही देखते कम्पनी को अपनी चपेट में ले लिया और इसके लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगीं।
राजस्थान के अलवर जिले में नीमराणा के घीलौट औद्योगिक क्षेत्र स्थित परमार थर्मापेक कम्पनी में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही बहरोड़, नीमराणा और सोतानाला से दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गईं। हालांकि, आग ने देखते ही देखते कम्पनी को अपनी चपेट में ले लिया और इसके लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने लगीं।
नीमराणा दमकल इंचार्ज मेघराज ने बताया कि रात करीब 12 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि घीलौट औद्योगिक क्षेत्र में परमार थर्मापेक कम्पनी में आग लग गई है. इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन आग इतनी तेज और विकराल थी कि कम्पनी के अंदर रखा हुआ माल जलकर राख हो गया। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आधा दर्जन दमकलों ने आग पर काबू पाया। आग की वजह के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। कम्पनी में कितना माल था और आग का स्रोत क्या था, इस पर जांच जारी है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले इसी औद्योगिक क्षेत्र में करीब 20 दिन पहले दीपावली के दिन एक प्लास्टिक दाना बनाने वाली कम्पनी में आग लगी थी। इस घटना में भी शॉर्ट सर्किट के कारण कम्पनी धू-धू कर जल गई थी, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था। इसके अलावा, हाल ही में बहरोड़ के रिको क्षेत्र में एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली कम्पनी में भी आग लगी थी, जिससे लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया था।