Hindi Newsराजस्थान न्यूज़7 people from bride side were crushed by car in dausa rajasthan fight for crackers

राजस्थान में दुल्हन पक्ष के 8 लोगों को कार से कुचल डाला, बारात में मची चीख-पुकार

  • दौसा जिले में हिट एंड रन जैसा मामला सामने आया है। लालसोट उपखंड में स्थित लाडपुरा गांव में रविवार रात पटाखों को लेकर हुई कहासुनी में बारात में आए युवक ने अपनी कार से वधू पक्ष के कई लोगों को कुचल दिया।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, दौसाMon, 18 Nov 2024 09:13 AM
share Share

राजस्थान के दौसा जिले में हिट एंड रन जैसा मामला सामने आया है। लालसोट उपखंड में स्थित लाडपुरा गांव में रविवार रात पटाखों को लेकर हुई कहासुनी में बारात में आए युवक ने अपनी कार से वधू पक्ष के कई लोगों को कुचल दिया। जिससे लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं एक किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस हादसे के बाद बारात में चीख-पुकार मच गई।

एक नाबालिग लड़के की मौत

मामले की सूचना मिलने पर शादी समारोह में मौजूद लालसोट विधायक रामविलास मीना सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी कार लेकर फरार हो गया था। विधायक रामविलास मीना ने अपनी कार से कई घायलों को लालसोट जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 8 लोगों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें गंभीर हालत में दौसा और जयपुर रेफर कर दिया। वहीं, गोलू मीना (17) निवासी लाडपुरा की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पटाखों को लेकर हुई थी कहासुनी

दरअसल, जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव निवासी कैलाश मीना की बेटी की शादी थी। निवाई के भगवतपुरा गांव से बारात आई थी। ऐसे में शादी समारोह में लालसोट विधायक रामविलास मीना भी पहुंचे थे। रात करीब साढ़े 8 बजे बाराती और वधू पक्ष के लोगों में पटाखों को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। इसके बाद आरोपी युवक ने कार से वधू पक्ष के लोगों को कुचल दिया।

विधायक रामविलास मीना भी थे शादी में मौजूद

विधायक रामविलास मीना ने बताया कि वारदात के समय वो शादी समारोह में अंदर टेंट में मौजूद थे। इस दौरान चीख-पुकार सुनकर बाहर आए। तब तक आरोपी युवक फरार हो गया था। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में दुल्हन का एक चचेरा भाई शौकीन मीना भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें