Hindi Newsराजस्थान न्यूज़7 people died in a collision between a truck and a jeep in Pindwara Sirohi district of Rajasthan

राजस्थान में यहां टैंकर व टैक्सी में भीषण टक्कर, 9 लोगों की मौत; 15 घायल

  • एसपी अनिल कुमार बेनीवाल कहा कि टैक्सी में सवार सभी लोग उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र के हैं। सभी पाली में मजदूरी के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। 9 लोगों की मौत हो गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 08:59 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल के पास रविवार रात को ट्रक और तूफान टैक्सी (जीप) की जोरदार हुई भिड़ंत में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। इस हादसे में सोमवार सुबह तक 9 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 1 बच्चा, 3 महिलाएं और 5 पुरुष हैं। जबकि 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। दो गंभीर घायलों को उदयपुर अस्पताल किया रेफर किया गया है। एक मृतक की पहचान शिवगंज और एक मृतक की पहचान सुमेरपुर निवासी के रूप में हुई है। जबकि, अन्य सभी लोग उदयपुर जिले के ओगणा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। 

सूचना के बाद विधायक समाराम गरासिया, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी और एसपी अनिल कुमार बेनीवाल मौके पर पहुंचे। विधायक समाराम गरासिया ने इस हादसे पर दुख जताते हुए घायलों को उचित उपचार के दिए निर्देश दिए है। एसपी अनिल कुमार बेनीवाल कहा कि टैक्सी में सवार सभी लोग उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र के हैं। सभी पाली में मजदूरी के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया। 9 लोगों की मौत हो गई है।

दूसरी तरफ एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि टैक्सी में सवार सभी लोग उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र के हैं। सभी पाली में मजदूरी के लिए जा रहे थे, तभी हादसा हो गया, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीओ पिंडवाड़ा भंवरलाल चौधरी ने बताया कि थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी सहित अन्य पुलिस अधिकारी सूचना पर मौके पर पहुंचे। घटना के बाद तूफान टैक्सी चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोग गाड़ी में ही फंस गए। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से सभी फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए राजकीय अस्पताल भेजा गया, जहां लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।सभी घायलों का उपचार चल रहा है। सीओ पिंडवाड़ा भवरलाल चौधरी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया और पिंडवाड़ा थानाधिकारी हमीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। टीम ने घायलों को पिंडवाड़ा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें