Hindi Newsराजस्थान न्यूज़3 died in major accident in alwar on diwali evening

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, एक गांव की 3 युवको की मौत; मातम में बदली दिवाली की खुशियां

  • राजस्थान अलवर जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के कोटकासिम में दीपावली की शाम को तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक दोस्त दीपावली की खरीददारी कर घर पर जा रह थे। गांव में मातम का माहौल है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, अलवरFri, 1 Nov 2024 01:12 PM
share Share

राजस्थान अलवर जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के कोटकासिम में दीपावली की शाम को तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक दोस्त दीपावली की खरीददारी कर घर पर जा रह थे। कोटकासिम थाना प्रभारी नन्द लाल जांगिड़ ने बताया की कोटकासिम क्षेत्र में कार चालक ने दो बाइको की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया। एक गांव के तीन युवकों की मौत से मातम छा गया है।

मृतक बीबीरानी के फतियाबाद गांव निवासी नितेश मेघवाल अपने दोस्त योगेश मेघवाल के साथ दीपावली की शॉपिंग कर अपने घर लौट रहा था तभी बीबीरानी और फतियाबाद के बीच तेज गति से आ रहे कार चालक ने ओवरटेक कर दिया। अचानक पास से गुजर रही दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिससे नितेश और योगेश सही दूसरी बाइक पर मौजूद एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को गंभीर हालत में अलवर के लिए रेफर किया जहां रास्ते में दम तोड़ दिया।

नितेश और योगेश दोनों कंपटीशन की तैयारी कर रहे थे। नितेश के पिता विशंभर दयाल सरकारी टीचर हैं। घटना के बाद के बाद परिवार में दिवली की खुशियां मातम में बदल गई। शुक्रवार को दोनों मृतकों का अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया। गांव में छाया मातम मृतकों के गांव में जब तीनों के मौत की खबर सुनी तो गांव के लोग सहम गए और गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया की दिवाली की गांव में तैयारी चल रही थी, लेकिन शाम को जैसे ही दो युवकों की मौत की सूचना मिली तो गांव दीपावली की खुशियां गम में बदल गईं। गांव में सन्नाटा पसर गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें