Hindi Newsराजस्थान न्यूज़2 devotees killed 14 injured as bus overturned on Kota-Lalasot Mega Highway in rajasthan

Rajasthan : कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 2 लोगों की मौत, 14 घायल

राजस्थान के कोटा के कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार निजी बस खंभे से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 14 लोग घायल हो गए, वहीं दो लोगों की मौत भी हो गई। घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कोटाSun, 17 Nov 2024 10:28 AM
share Share

राजस्थान के कोटा के कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार निजी बस खंभे से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 14 लोग घायल हो गए, वहीं दो लोगों की मौत भी हो गई। घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बूंदी जिले के दही खेड़ा थाना इलाके में घाट का बराना के नजदीक हुई है।

रावतभाटा से चौथ का बरवाड़ा जा रहे थे श्रद्धालु

डीएसपी आशीष भार्गव ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस में सवार सभी श्रद्धालु रावतभाटा से चौथ का बरवाड़ा माताजी के मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। बस में करीब 50 लोग सवार थे। यह घटना घाट का बराना के पास घुमाव पर हो रहे गड्ढे के चलते हुई है। पुलिस ने बताया कि अचानक बस का संतुलन बिगड़ने के बाद बस चालक बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस खंभे से टकरा कर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि रोड के किनारे लगा बिजली का खंबा भी टूट कर नीचे गिर गया।

क्रेन की मदद से बस को किया गया सीधा

राहगीरों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ वहां पर रोड पर गड्ढे हो रहे हैं और काफी अंधेरा भी है। ऐसे में रेस्क्यू करने में भी काफी परेशानी आई। बस का संतुलन बिगड़ने के बाद अचानक बस एक तरफ पलट गई, जिससे काफी यात्री एक दूसरे के ऊपर गिर गए। क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया, जिसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं घायल यात्रियों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाएगा, जहां से उन्हें कोटा एमबीएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं घायलों में कुछ की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

इन लोगों की हुई मौत, यह हुए घायल

पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बस में सवार इंदिरा कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय अरविंद सिंह राजपूत और 28 वर्षीय अंतिम कुमार वैष्णव की मौत हुई है। वहीं हादसे में धापू बाई, रामली बाई, नारायण सिंह, कांताबाई, फूल कंवर, पुष्प कंवर, लाड कंवर, तोलाराम, रोशनी बाई, मोनिका, कलावती, पवन और चंद्रकांता घायल हुए हैं। इन सभी का एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट : योगेंद्र महावर

अगला लेखऐप पर पढ़ें