Hindi Newsराजस्थान न्यूज़2 children found dead in jaisalmer rajasthan family members big allegation

बंद पड़े घर में मिले 2 बच्चों के शव, परिजनों को एक बड़ी आशंका; क्या बोली पुलिस

  • राजस्थान के जैसलमेर जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक बंद पड़े घर में दो बच्चों के शव मिले हैं। इस घटना के बाद परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है…

Mohammad Azam भाषा, जैसलमेरSun, 6 Oct 2024 01:25 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में जैसलमेर जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यहां के कोतवाली थाना क्षेत्र में लापता हुए दो बच्चों के शव उनके घर के पास खाली पड़े एक मकान के पानी के टैंक से मिले। बच्चों के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस घटना की जानकारी देते हुए थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि बबर मगरा इलाका निवासी आदिल, जिसकी उम्र 6 साल है और हसनैन, जिसकी उम्र 7 साल है के परिजनों ने शनिवार शाम दोनों बच्चों के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले पर अब परिजन बच्चों की हत्या की आशंका जता रहे हैं।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान बच्चों के शव शनिवार रात एक खाली मकान के पानी के टैंक में मिले। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चों के शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने बताया कि परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अस्पताल में शवगृह के बाहर धरने पर बैठे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्यों हत्या की आशंका

दो बच्चों का शव मिलने के बाद बच्चों के परिजन धरने पर बैठे हैं। वो इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है। इस मामले को लेकर बात करते हुए बच्चों के परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने बच्चों के शवों को देखा तो उनके शरीर पर चोट के निशान हैं। ऐसे में उन्हें आशंका है कि बच्चों की हत्या की गई है। इस मामले को लेकर उनकी मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें