Hindi Newsराजस्थान न्यूज़17 children death in 30 days due to mysterious disease in udaipur district of Rajasthan

राजस्थान में रहस्यमयी बीमारी से 30 दिन में 17 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

राजस्थान के उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल कोटरा इलाके में रविवार को रहस्यमयी बीमारी से दो साल के बच्चे की मौत ने राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। बीते 30 दिन में इस तरह की यह 17वीं मौत है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 21 Oct 2024 06:25 AM
share Share

राजस्थान के उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल कोटरा इलाके में रविवार को रहस्यमयी बीमारी से दो साल के बच्चे की मौत ने राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। बीते 30 दिन में इस तरह की मौत का यह 17वां मामला है। स्वास्थ्य विभाग इन बच्चों की मौत वजह जानने के लिए उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों के बारे में जानकारी जुटा रहा है।

द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, घाटा पंचायत के सरपंच नीका राम गरासिया ने बता कि दो साल के बच्चे को सर्दी-खांसी और बुखार था। बीमारी के लक्षण दिखने के महज दो से तीन दिन के अंदर ही उसकी मौत हो गई। पिछले 30 दिनों से गांव में यही हो रहा है। गांव में अब तक 17 बच्चों की मौत हो चुकी है। बीमार पड़ने के तीन से चार दिन के भीतर ही बच्चों की मौत हो गई।"

सरपंच ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इन मौतों की सूचना दी, जिसके बाद आधिकारिक टीमें गांव पहुंचीं। स्वास्थ्य विभाग को शक है कि मौसमी बीमारियों के कारण या अपर्याप्त या अनुचित इलाज के कारण इन बच्चों की मौतें हुई हैं।

उदयपुर के चीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर डॉ. शंकर लाल बामनिया ने कहा, "हमारी टीमें बच्चों में फैल रही इस बीमारी के पीछे के कारणों की जांच कर रही हैं। वे एक तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करेंगे और बीमार बच्चों को इलाज प्रदान करेंगे।"

घाटा पंचायत गुजरात सीमा के करीब स्थित है। अक्सर ग्रामीण यहीं अपना इलाज कराते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि वह मरने वाले प्रत्येक बच्चे और उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें