उदयपुर में मॉल से कूद 11वीं के छात्र ने दी जान; स्कूली ड्रेस में बाइक से आया, बैग बेंच पर रख लगा दी छलांग
- नीचे गिरने के बाद मॉल कर्मचारी और वहां मौजूद लोग उसे लेकर घायल अवस्था में महाराणा भूपाल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को 11वीं क्लास के एक छात्र ने मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम कृष पामेचा है, जिसकी उम्र 17 साल थी और वो शहर के विद्या भवन स्कूल में पढ़ता था। पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के सुखेर थाना क्षेत्र में स्थित सेलिब्रेशन मॉल में हुई। जहां उसकी मौत हो गई।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि मृतक छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। अधिकारी ने बताया कि कृष स्कूल ड्रेस में बाइक से मॉल तक आया था। जिसे पार्किंग में खड़ा कर वह मॉल की चौथी मंजिल पर पहुंचा और वहां लगी बेंच पर बैग को रख अचानक उसने छलांग लगा दी।
नीचे गिरने के बाद मॉल कर्मचारी और वहां मौजूद लोग उसे लेकर महाराणा भूपाल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने से पता चला है कि वह अकेला ही आया था और उसके साथ कोई भी नहीं था। फिलहाल छात्र की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों, दोस्तों व स्कूल स्टाफ से बात करने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा।
कृष देवाली के विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ता था, जब इस घटना के बारे में स्कूल के उप-प्राचार्य कृष्णजीत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें फिलहाल इस मामले की जानकारी नहीं है और वह संबंधित क्लास के टीचर्स से बात करने के बाद ही कुछ कह पाएंगे।