नामांकन भरने पहुंचे थे स्कूटर पर, लेकिन जीतने के बाद पोर्श कार से गए दफ्तर; कौन थे आप विधायक गुरप्रीत गोगी
- 59 साल के गोगी ग्रेजुएट थे। वह कारोबारी भी है। एंटीक कारों व सामान का कलेक्शन करना उनका शौक था। चुनाव जीतने के बाद एक बार वह पीले रंग की पॉर्श गाड़ी में दफ्तर पहुंचे तो करोड़ों रुपये की गाड़ी देख हर कोई दंग रह गया था।
आम आदमी पार्टी के लुधियाना से विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी की शुक्रवार रात अपने ही घर में गोली लगने से मौत हो गई। ये हादसा था या सुसाइड ये जांच का विषय है। गोगी चार बार निगम में पार्षद, लंबे समय तक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के पद पर रहे। पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु से अनबन रही, जिसकी वजह से मेयर बनते-बनते रह गए थे। पंजाब विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस के भारत भूषण आशु को ही मात देकर लुधियाना वेस्ट से विधायक बने। गोगी पहली बार ही विधानसभा चुनाव लड़े और जीत दर्ज कर ली।
59 साल के गोगी ग्रेजुएट थे। वह कारोबारी भी है। एंटीक कारों व सामान का कलेक्शन करना उनका शौक था। चुनाव जीतने के बाद एक बार वह पीले रंग की पॉर्श गाड़ी में दफ्तर पहुंचे तो करोड़ों रुपये की गाड़ी देख हर कोई दंग रह गया था। विधायक के करोड़ों रुपये की कार से चलने के मामले पर भाजपा ने उन पर निशाना साधा था तो गोगी ने कहा कि यह कार उनके बेटे की है। खास बात यह है कि गुरप्रीत गोगी विधानसभा चुनाव से पहले अपना नामांकन दाखिल करने के लिए स्कूटर से पहुंचे थे और इसे लेकर उनकी चर्चा भी हुई थी।
जब अपनी ही सरकार के खिलाफ खोल दिया था मोर्चा
लुधियाना के बुड्ढा नाले की सफाई नहीं होने से नाराज विधायक गोगी ने अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। विधायक अपनी ही सरकार के अधिकारियों से इतने परेशान हो गए कि उन्होंने अगस्त 2024 में अपने और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाम वाले एक नींव पत्थर को खुद ही तोड़ डाला था। गुरप्रीत गोगी बस्सी ने अपनी सरकार के अधिकारियों पर आरोप लगाते कहा था कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते। बुड्ढा नाला साफ करने को लेकर करोड़ों रुपये ले लिए गए, लेकिन अभी तक बुड्ढा नाला साफ नहीं हुआ।
अनोखे कारनामों की वजह चर्चा में रहे
आप विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी हमेशा ही अपने अनोखे कारनामों की वजह चर्चा में रहे। साल 2022 में जब पंजाब सरकार ने हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी तो गोगी ने अपने घर के बाहर पोस्टर लगाया था कि हथियार लेकर अंदर प्रवेश की अनुमित नहीं है। विधायक गाेगी के घर के बाहर अच्छे से सबकी चेकिंग की जाती थी मगर ये बात अलग है कि अब उनकी मौत भी गोली लगने से हुई।
25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आये थे फोन
साल 2022 में लुधियाना में आप विधायक गुरप्रीत गोगी से 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी। विधायक गुरप्रीत गोगी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें फोन आ रहे हैं और फोन करने वाला खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताता है और कभी उसका गुर्गा बताता है। कॉल करने वाला उन्हें विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल करते हैं। आरोपी उन्हें कहते हैं कि उसके खाते में 25 लाख रुपये डलवा दें, नहीं तो उसका हाल भी वह सिंगर मूसेवाला जैसे कर देंगे।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।