कौन हैं जसबीर सिंह? गोल्डन टेंपल में सुखबीर बादल पर हमले को किया नाकाम, खूब हो रही तारीफ
- शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता सुखबीर सिंह बादल पर एक जानलेवा हमला हुआ। हालांकि, हमले को नाकाम कर दिया गया। इस घटना में अमृतसर पुलिस के एएसआई जसबीर सिंह ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए हमले को विफल कर दिया।
अमृतसर के प्रसिद्ध गोल्डन टेंपल में बुधवार को शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता सुखबीर सिंह बादल पर एक जानलेवा हमला हुआ। हालांकि, हमले को नाकाम कर दिया गया। इस घटना में अमृतसर पुलिस के एएसआई जसबीर सिंह ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए हमले को विफल कर दिया। गौरतलब है कि सुखबीर सिंह उस समय मंदिर के प्रवेश द्वार पर 'सेवादार' के रूप में सेवा कर रहे थे। अब जसबीर सिंह की बहादुरी की काफी तारीफ हो रही है।
हमलावर की पहचान खालिस्तानी आतंकी नरायण सिंह चौरा के रूप में हुई है। चौरा ने सुखबीर सिंह पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन जसबीर सिंह ने तुरंत उसे पकड़ लिया। इस दौरान गोली हवा में चल गई। पुलिस अधिकारी जसबीर के साथ एएसआई रशपाल सिंह और परमिंदर सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर चौरा को दबोच लिया।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी नरायण सिंह चौरा पर पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं, जिनमें आर्म्स और एक्सप्लोसिव एक्ट शामिल हैं। उन्होंने तीनों पुलिसकर्मियों की सतर्कता और साहस की सराहना करते हुए कहा कि उनकी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस हमले की सिखों के सर्वोच्च धार्मिक मंच, अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल सुखबीर सिंह पर नहीं बल्कि उस व्यक्ति पर है जो गोल्डन टेंपल में सेवा कर रहा था। उन्होंने घटना की गहन जांच की मांग की और इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को उजागर करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।