Hindi Newsपंजाब न्यूज़Two arrested for blasting outside rapper Badshah club in Chandigarh

चंडीगढ़ में रैपर बादशाह के क्लब के बाहर हुए धमाके मामले में पुलिस का ऐक्शन, दो गिरफ्तार

  • चंडीगढ़ में सेक्टर 26 स्थित दो नाइट क्लबों के बाहर धमाका हुआ था। जिन दो नाइट क्लबों में विस्फोट हुआ उनमें से सेवेल बार एंड लाउंज के मालिक रैपर बादशाह हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 09:09 PM
share Share
Follow Us on

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित रैपर बादशाह के सेविले क्लब और एक अन्य नाइट क्लब डिओरा के बाहर बम धमाके के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में एक हरियाणा के सिरसा और दूसरा पंजाब के खरड़ का रहने वाला है। डिओरा क्लब में बम विस्फोट मामले में क्लब संचालक के एक पार्टनर युवक अर्जुन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक एक एएसआई का बेटा है और उसने कुछ दिन पहले क्लब के एक अन्य संचालक को धमकियां दी थी। आरोपी युवक को क्राइम ब्रांच में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

गोल्डी बराड़ ने ली थी ब्लास्ट की जिम्मेदारी

24 नवंबर को सेक्टर-26 स्थित डिओरा और सेवले क्लब के बाहर बाइक पर आए दो युवक विस्फोट करके मौके से फरार हो गए थे। धमाके से क्लब के शीशे चटक गए थे। मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने इस बम ब्लॉस्ट की जिम्मेदारी ली थी। फेसबुक पर पोस्ट डाल कर लिखा था कि चंडीगढ़ में हुए बम ब्लॉस्ट हमने करवाया है। उन्होंने कहा कि जिस सेविले बार और लाउंज रेस्टोरेंट के बाहर धमाका किया गया है, उसका मालिक रैपर बादशाह है। उसे रंगदारी के लिए कॉल किया था लेकिन उसने रिसीव नहीं किया इसीलिए दो क्लबों के बाहर धमाके करवाए गए। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि दो ब्लास्ट की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा लेते हैं। इन दोनों क्लबों के मालिकों को प्रोटेक्शन मनी के लिए फोन किया था। मगर, इन्हें हमारी कॉल की घंटी नहीं सुनाई दे रही थी। इनके कान खोलने के लिए धमाके किए। जो भी हमारे कॉल्स को इग्नोर कर रहे हैं, वह समझ जाएं कि इससे कुछ बड़ा हो सकता है।

बादशाह ने पिछले साल खोला था क्लब

चंडीगढ़ में सेक्टर 26 स्थित दो नाइट क्लबों के बाहर धमाका हुआ था। जिन दो नाइट क्लबों में विस्फोट हुआ उनमें से सेवेल बार एंड लाउंज के मालिक रैपर बादशाह हैं। दो अज्ञात बाइक सवारों ने देसी बम से ये विस्फोट किया। धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। घटना के दौरान नाइट क्लब की खिड़कियां भी टूट गईं। वारदात में जो बम इस्तेमाल हुए हैं, उनमें कील और ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था। मौके पर इससे जुड़ी हुई चीजें भी बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक देसी बम फोड़े गए हैं। ये बहुत ही कम क्षमता का ब्लास्ट था और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। रैपर बादशाह ने पिछले साल दिसंबर में सेविले क्लब खोला था। जिस वक्त धमाका किया गया उस वक्त नाइट क्लब बंद थे ऐसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ था।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें