Hindi Newsपंजाब न्यूज़The teacher beat the children they said madam ko mata aati hai Parents created ruckus in school

अध्यापिका ने बच्चों की लगाई पिटाई, बच्चे बोले- मैडम को माता आती हैं; पैरेंट्स ने स्कूल में किया हंगामा

पंजाब में एक अजीब मामला सामने आया है, यहां एक स्कूल में बच्चों ने आरोप लगाया कि उनकी टीचर पर माता आती हैं, जिसके बाद वह बच्चों को बिना मतलब के मारने लगती हैं। बच्चों से हुई मारपीट के बाद अभिभावकों ने स्कूल में जाकर हंगामा किया तो टीचर ने उनसे भी हाथापाई की।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on

पंजाब के लु​धियाना जिले में शुक्रवार को एक अनोखा मामला सामने आया। जमालपुर स्थित सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में शुक्रवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने स्कूल पहुंचकर टीचर पर बच्चों से मारपीट का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से  टीचर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया कि टीचर बेवजह बच्चों से मारपीट करती है, उस पर किसी भूत-प्रेत का साया है।

छात्रों ने बताया कि हम वीरवार को किताब से पढ़ाई कर रहे थे। 2 बच्चे शरारत कर रहे थे, तभी टीचर कमलजीत कौर आई और सभी बच्चों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने क्लास में गंदी-गंदी गालियां दीं। हर वीरवार को टीचर के अंदर माता आ जाती है। हमारी कोई गलती नहीं थी, फिर भी उन्होंने बहुत पीटा। एक बच्चा पूरी रात नहीं सोया। इसके बाद लोगों ने पुलिस कॉलोनी के पास चंडीगढ़ रोड जाम कर दिया। सूचना पाकर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने टीचर पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। वहीं, इस प्रकरण के बाद ​शिक्षा विभाग ने कड़ा एक्शन लिया और ई.टी.टी. टीचर कमलजीत कौर को सस्पैंड कर दिया है।

टीचर बोली- मैं किसी से नहीं डरती, जो करना है कर लो

शुक्रवार को सभी अभिभावक स्कूल में शिकायत लेकर पहुंचे थे। यहां जब टीचर कमलजीत कौर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अभिभावकों से भी हाथापाई की। टीचर ने कहा कि जो करना है कर लो, हम किसी से नहीं डरते। वहीं, मौके पर पहुंचे थाना जमालपुर के एस.एच.ओ. जगदीप सिंह ने कहा कि परिजनों के समझाने की कोशिश की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

बच्चों ने अपशब्द बोला था, तब पीटा था: टीचर

उधर, टीचर कमलजीत कौर ने कहा कि वह पर्यावरण विषय पढ़ा रही थी। पढ़ाते हुए एक शब्द आया। बच्चे उसे आपत्तिजनक तरीके से कहने लगे, इसलिए उसने मारपीट की। कमलजीत कौर ने कहा कि अगर उन्होंने मारपीट की है तो उसका मकसद बच्चों को सही रास्ते पर ले जाने का है। बच्चों का आरोप है कि उनके अंदर माता आती है। कमलजीत कौर ने इस आरोप पर कहा कि अगर वह वीरवार को माता की चौकी लगाती होती तो छुट्‌टी लेकर घर रहती, स्कूल क्यों आती। आज जो पेरैंट्स आए हैं, वे स्कूल के बाकी स्टाफ ने पैसे देकर बुलाए हैं। वह स्कूल में कोई पैसे नहीं लेती, इसलिए स्टाफ उससे रंजिश रखता है।

पिटाई करने वाली अध्यापिका सस्पैंड

सरकारी प्राइमरी स्कूल जमालपुर की अध्यापिका द्वारा स्कूल समय दौरान बच्चों की पिटाई करने के मामले में शिक्षा विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है। उक्त मामले में पेरेंट्स द्वारा किए गए विरोध के बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग ने ई.टी.टी. अध्यापिका कमलजीत कोर को सस्पैंड कर दिया है।सस्पेंड रहने के दौरान अध्यापिका का हैड क्वार्टर बी.पी.ई.ओ. रायकोट रहेगा। मामले में एक जांच कमेटी का गठन किया जा रहा है जो अपनी रिपोर्ट तैयार करके देगी।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें