पेट्रोल पंप से 40 लाख रुपये लूटने वाले दो गैंगस्टर मुठभेड़ के बाद काबू, दोनों को लगी गोली
पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहगढ़ साहिब में पेट्रोल पंप से लूट करने वाले गैंगस्टर एक कार में चंडीगढ़ की तरफ आ रहे हैं। एजीटीएफ और पुलिस ने नाकाबंदी कर दी।
फतेहगढ़ साहिब में 29 मई को पेट्रोल पंप के कारिंदों से 40 लाख रुपये लूटने वाले दो गैंगस्टरों और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ मोहाली के खरड़ के सरहिंद रोड पर हुई। दोनों गैंगस्टर्स गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को मोहाली के फेज 6 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस को देखकर चलाई गोलियां
पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहगढ़ साहिब में पेट्रोल पंप से लूट करने वाले गैंगस्टर एक कार में चंडीगढ़ की तरफ आ रहे हैं। एजीटीएफ और पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। नाके पर जैसे ही कार आई तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और गोली लगने से दोनों गैंगस्टर घायल हो गए जिन्हें एजीटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
दोनों की टांगों में लगी गोली
गैंगस्टर हरप्रीत सिंह की बाईं टांग में गोली लगी है और गुरप्रीत की दाईं टांग में गोली लगी है। हरप्रीत का एक्स-रे करने के बाद उसे प्लास्टर लगाया गया है और गुरप्रीत इमरजेंसी में है। गैंगस्टरों से लूटी हुई नकदी बरामद हुई ह या नहीं इसकी अभी तक पुलिस के किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है।
फायरिंग कर 40 लाख रुपये लूट थे
29 मई को फतेहगढ़ साहिब में पेट्रोल पंप के कारिंदे कार में 40 लाख कैश लेकर बैंक में जमा करवाने के लिए निकले तो 4 गैंगस्टरों ने उस कार के साथ अपनी गाड़ी लगाकर रोक दिया। इसके बाद फायरिंग कर 40 लाख रुपये लूट कर भाग गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।