Hindi Newsपंजाब न्यूज़Triple murder in Ludhiana dead bodies of three elders were lying in the house crime news

लुधियाना में ट्रिपल मर्डर से मची सनसनी, घर में पड़ी थीं तीन बुजुर्गों की लाशें

Crime Updates: जब दूध देने वाला उनके घर आया, तो किसी ने भी जवाब नहीं दिया। किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला तो उसने पड़ोसियों को सूचना दी। जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर तीन लाशें पड़ी हुई थी।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, लुधियानाFri, 7 July 2023 01:14 PM
share Share

पंजाब के लुधियाना में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है। यहां के थाना सलेम टाबरी के अधीन आने वाले न्यू जनकपुरी में एक ही परिवार के 3 लोगों की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात का पता सुबह 10 बजे तब लगा। मृतकों की पहचान चमन लाल, उनकी पत्नी सुरिंदर कौर और मां बचन कौर के तौर पर हुई है। इनकी उम्र 70 से 90 साल के बीच में है। 

खबर है कि जब दूध देने वाला उनके घर आया, तो किसी ने भी जवाब नहीं दिया। किसी ने भी दरवाजा नहीं खोला तो उसने पड़ोसियों को सूचना दी। जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर तीन लाशें पड़ी हुई थी। 

चारों बेटे रहते हैं विदेश में
मृतक चमनलाल के चार बेटे हैं और सभी विदेश में रहते हैं। वह यहां अपनी पत्नी और मां के साथ रहते थे। दूधवाला दूध देने आया तो पड़ोसियों ने दूध लिया। पहले भी कई बार परिवार के बाहर रहने के कारण पड़ोसी दूध ले लेते थे। शुक्रवार सुबह जब दूध देने वाला आया तो पड़ोसियों को शक हुआ। इसके बाद घर का दरवाजा खटखटाया गया लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। कोई जवाब न मिलने पर मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर तीनों के शव पड़े थे।

पूरा दिन बाहर नहीं निकला था परिवार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पड़ोसियों से पता चला है कि कल पूरा दिन परिवार के तीनों लोग घर से बाहर नहीं निकले थे। ऐसे में माना जा रहा कि यह वारदात 5 जुलाई की शाम को हुई है। एसएचओ हरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी हॉस्पिटल भेज दिया गया है। इस हत्याकांड में किसी जानकार का हाथ हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें