Hindi Newsपंजाब न्यूज़Tragedy averted as drunk driver abandons truck on Railway Tracks

नशे में धुत ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया ट्रक, बाल-बाल बची लोगों की जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नशे में धुत ड्राइवर ने अपने ट्रक को पटरी पर चढ़ा दिया और कम से कम एक किलोमीटर आगे जाकर फंस गया। बाद में ड्राइवर अपने ट्रक को रेलवे ट्रैक पर फंसा छोड़कर मौके से भाग गया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, लुधियानाSat, 25 Nov 2023 08:00 PM
share Share

लुधियाना के गियासपुरा के पास शुक्रवार रात एक बड़ी दुर्घटना टल गई। एक शराबी ड्राइवर ने लापरवाही से अपना ट्रक रेलवे ट्रैक पर चला दिया, जिससे अनगिनत यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर की सतर्कता की बदौलत एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नशे में धुत ड्राइवर ने अपने ट्रक को पटरी पर चढ़ा दिया और कम से कम एक किलोमीटर आगे जाकर फंस गया। बाद में ड्राइवर अपने ट्रक को रेलवे ट्रैक पर फंसा छोड़कर मौके से भाग गया। स्थानीय निवासियों ने आसन्न खतरे को महसूस करते हुए, गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस के ड्राइवर को सचेत करने में कोई समय बर्बाद नहीं किया। ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत तेज गति से आ रहे इंजन की गति धीमी कर दी, जिससे ट्रक से टक्कर होने से बाल-बाल बच गई। 

अलर्ट मिलने पर पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) बलराम राणा और इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रक को रेलवे ट्रैक से हटाने में अधिकारियों की टीम को 100 मिनट से अधिक का समय लगा। बाधा डालने वाले वाहन को हटाने के बाद, गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की। धीमी गति से ट्रेन आगे निकली और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें