Hindi Newsपंजाब न्यूज़The youth expressed happiness by firing after buying a car worth Rs 4 crore

4.50 करोड़ रुपये की कार खरीदने पर युवक ने फायरिंग कर किया खुशी का इजहार, अब पुलिस करेगी गिरफ्तार

अपनी खुशी जाहिर करने के लिए एक युवक ने हवाई फायर कर दिए, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी मोहाली के खरड़ निवासी शुभम राजपूत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Vishva Gaurav लाइव हिंदुस्तान, चंडीगढ़।Wed, 19 Oct 2022 12:59 PM
share Share
Follow Us on

4.50 करोड़ रुपए की बेंटले कार खरीदने पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए एक युवक ने हवाई फायर कर दिए, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी मोहाली के खरड़ निवासी शुभम राजपूत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि जिस हथियार से उसने फायरिंग की थी, कहीं वह अवैध तो नहीं था। 

रियल एस्टेट कारोबारी है आरोपी
आरोपी शुभम ओल्ड सन्नी एनक्लेव, खरड़ का रहने वाला है। वह रियल एस्टेट कारोबारी है। उसने 4.50 करोड़ रुपए की बेंटले कार खरीदी थी। इसी खुशी में उसने सोमवार सुबह मोरिंडा-खरड़ हाईवे पर ओमेगा सिटी के मुख्य गेट पर अपनी नई कार के आगे खड़े होकर पिस्टल से हवाई फायर किए थे। उसकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खरड़ पुलिस को घटना के बारे में पता चला। उसके पिता अमृतपाल सिंह ओमेगा सिटी के मालिक हैं। 

आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने वाला कृत्य 
पुलिस ने कहा कि उसके इस तरह गोली चलाने को आम लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने वाला कृत्य बताया है। ऐसे में खरड़ सिटी पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक शुभम राजपूत के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 व आम्र्स एक्ट की धारा (25) व (27) के तहत मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें