सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ा ऐक्शन, शूटरों के घर पहुंची NIA
Lawrence Bishnoi: टीम ने सुबह पांच बजे ही गढ़ी सिसाना में फौजी और गांव सेरसा में अंकित के घर पर छापा मारा। दिल्ली हेडक्वार्टर से एनआईए की एक टीम डीएसपी सौरव भारद्वाज की नेतृत्व में यहां पहुंची थी।
पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ ऐक्शन तेज हो गया है। खबर है कि शार्प शूटरों अंकित सेरसा व प्रियव्रत फौजी के घर सोनीपत में रेड की गई है। NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की छापेमारी करीब 2 घंटे तक चली। इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। वहीं, टीम ने बठिंडा जिले में भी गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर छापेमारी की।
घरों को खंगाला, परिजनों से पूछताछ
टीम ने सुबह पांच बजे ही गढ़ी सिसाना में फौजी और गांव सेरसा में अंकित के घर पर छापा मारा। दिल्ली हेडक्वार्टर से एनआईए की एक टीम डीएसपी सौरव भारद्वाज की नेतृत्व में यहां पहुंची थी। टीम ने दोनों के घरों को खंगालने के साथ ही प्रियव्रत फौजी की मां और अंकित सेरसा के पिता से पूछताछ की। अंकित के पिता को कुंडली थाना में ले जाकर भी जानकारी जुटाई गई। पूछताछ के बाद टीम वापस लौट आई।
एनआईए ने झज्जर और पलवल में भी कुछ ठिकानों पर रेड की। वहीं, झज्जर के बेरी में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कुलदीप उर्फ कशिश के घर सुबह एनआईए की टीम पहुंची। करीब एक घंटे तक टीम ने परिवार के लोगों से पूछताछ की। बाद कुलदीप के घर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया। उस वक्त घर में उसकी मां, भाई और भाभी मौजूद थे।
अंकित सेरसा गैंग का सबसे कम उम्र का शार्प शूटर
फौजी और अंकित अभी जेल में बंद हैं। 29 मई, 2022 को हुई सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में दोनों को गिरफ्तार किया गया था। फौजी और अंकित सेरसा लारेंस बिश्नोई गैंग के खतरनाक शार्प शूटर हैं और दोनों ने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थी। अंकित गैंग का सबसे कम उम्र का शूटर है। उसने सबसे करीब से मूसेवाला को गोलियां मारी थी। इससे पहले भी एनआईए दोनों गैंगस्टरों के घर पर तीन बार छापेमारी कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।