Hindi Newsपंजाब न्यूज़shiromani akali dal patriarch Parkash Singh Badal forgoes pension as ex MLA

पंजाब में बदलाव की शुरुआत: प्रकाश सिंह बादल ने किया पेंशन लेने से इनकार

शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने पूर्व विधायक के रूप में अपनी पेंशन पंजाब सरकार को सौंप दी है। पंजाब सरकार और विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित एक ट्वीट में पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री...

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 17 March 2022 02:13 PM
share Share

शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने पूर्व विधायक के रूप में अपनी पेंशन पंजाब सरकार को सौंप दी है। पंजाब सरकार और विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित एक ट्वीट में पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री रह चुके शिरोमणि अकाली दल के मुखिया ने कहा कि एक पूर्व विधायक के रूप में उन्हें जो भी पेंशन मिलती है उसे जनकल्याण पर खर्च किया जाना चाहिए और किसी भी स्थिति में उन्हें नहीं भेजा जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि इस संबंध में औपचारिक अनुरोध अलग से भेजा जा रहा है। वह पांच बार पंजाब के सीएम रहे हैं। "मेरा पंजाब सरकार और माननीय अध्यक्ष महोदय से निवेदन है कि पूर्व विधायक के रूप में मुझे जो भी पेंशन मिलती है, कृपया उसका उपयोग पंजाब की जनता के हित में करें। यह किसी भी स्थिति में मुझे नहीं भेजा जाना चाहिए। लिखित में औपचारिक अनुरोध अलग से भेजा जा रहा है।"

बुधवार को भगवंत मान ने पंजाब के सीएम पद की शपथ ली थी। ऐसे में अकाली दल की तरफ से इस तरह की घोषणा कई मायनों में अहम है। बता दें कि भारत के सबसे उम्रदराज 94 वर्षीय राजनेता इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने गढ़ लांबी से हार गए थे। उन्हें आम आदमी पार्टी के गुरमीत खुदियां ने हराया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें