मानसा में डेरा सच्चा सौदा खोलने पर भड़के एसजीपीसी अध्यक्ष धामी, कहा- पंजाब में डेरे की गतिविधियों पर रोक लगाए सरकार, शांति भंग होने का खतरा
एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि गुरमीत राम रहीम का चरित्र असामाजिक है और उन पर लगे आरोप जघन्य हैं। बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषी राम रहीम बेअदबी के मामलों का भी मुख्य आरोपी है।
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की पंजाब के मानसा में डेरा खोलने की घोषणा पर विवाद बढ़ गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज करवाया है। एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने पंजाब सरकार से कहा है कि वह पंजाब में डेरा सच्चा सौदा की गतिविधियों पर लगाम लगाए क्योंकि इससे पंजाब का माहौल खराब हो सकता है।
धामी ने कहा कि गुरमीत राम रहीम का चरित्र असामाजिक है और उन पर लगे आरोप जघन्य हैं। बलात्कार और हत्या के मामलों में दोषी राम रहीम बेअदबी के मामलों का भी मुख्य आरोपी है। इस विवादास्पद व्यक्ति द्वारा पंजाब में डेरा खोलने की घोषणा से सिख भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस गंभीर मामले में जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभाए और संकल्प ले कि पंजाब में डेरा सिरसा की कोई शाखा न खुले।
'बार-बार क्यों दी जा रही पैरोल?'
एसजीपीसी अध्यक्ष धामी ने कहा कि जेल में बंद राम रहीम को बार-बार पैरोल देकर सिखों की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। अब मानसा में डेरा खोलने की घोषणा करना नई साजिश है, जिसे सिख समुदाय कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार को जघन्य कृत्यों के दोषियों को लोगों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं करने देना चाहिए।
'ऑनलाइन भाषणों पर रोक लगाएं'
धामी ने स्पष्ट किया कि पंजाब में डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम की किसी भी गतिविधि को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से राम रहीम के ऑनलाइन भाषणों पर भी रोक लगाने की मांग की है। वहीं, विवादास्पद संस्था वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृपाल सिंह भी मानसा में डेरा सच्चा सौदा की शाखा खोलने के विरोध में उतर गए हैं। उन्होंने राम रहीम पर भड़कते हुए सरकार से अनुरोध किया कि ऐसा न होने दिया जाए। अगर सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया तो वे अपने समर्थकों के साथ इसे रोकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।