Hindi Newsपंजाब न्यूज़repair work was going on lintel fell on the female teachers having lunch One killed and three injured

चल रहा था मरम्मत का काम, लंच कर रही महिला टीचर्स पर आ गिरा लेंटर; मौत

स्टाफ रूम में महिला टीचर लंच कर रही थी कि अचानक उन पर लेंटर आ गिरा। सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां  इलाज के दौरान एक महिला की टीचर की मौत हो गई है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Wed, 23 Aug 2023 04:26 PM
share Share

लुधियाना के एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया। बद्दोवाल में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का लेंटर गिर गया। मलबे के नीचे चार टीचर दब गई। स्टाफ रूम में महिला टीचर लंच कर रही थी कि अचानक उन पर लेंटर आ गिरा। सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां  इलाज के दौरान एक महिला की टीचर की मौत हो गई है। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। मृतक महिला टीचर की पहचान रविंदर कौर के रूप में हुई है। 

दूसरी मंजिल पर चल रहा था मरम्मत का काम 
स्कूल की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर मरम्मत का काम चल रहा था। अचानक से दूसरी मंजिल का लेंटर गिरा। जिसके भार तले पहली मंजिल भी गिर गई और स्टाफ रूम में लंच कर रही चार महिला टीचर मलबे में दब गई। हादसे के बाद चीख पुकार और अफरा तफरी मच गई। आस पास के लोगों ने मलबे में दबी टीचर्स को निकालने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। स्कूल को चारों तरफ से सील करके रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया। 

सभी को हॉस्पिटल भेजा गया जहां एक महिला टीचर की मौत हो गई। घटना के वक्त बच्चे भी स्कूल में थे। घायल टीचर्स की पहचान नरेंद्र जीत कौर, रविंदर कौर, इंदू रानी और सुरजीत कौर के रूप में हुई है।

स्कूल की इमारत सील की
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर लिखा कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बधोवाल जिला लुधियाना की बहुत की दुखदायी सूचना मिली है, स्कूल निर्माण के दौरान लेंटर गिरने से 4 अध्यापक मलबे के नीचे दब गए जिनमें एक की मौत के बारे में पता चला है। मैं शिक्षा विभाग के सभी अफसरों व जिला प्रशासन को लुधियाना को तुरन्त सहायता पहुंचाने के लिए कह दिया है। वाहेगुरु से मृतका की आत्मिक शांति व परिवार को दुख सहने की अरदास करते हैं। डीसी सुरभि मलिक ने बताया कि घायलों को हॉस्पिटल भेज दिया गया है। टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी है। स्कूल की इमारत को सील कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें