Hindi Newsपंजाब न्यूज़punjab youth protesting against alleged anomalies in Police recruitment girls injured they hospitalised Jalandhar

पुलिस भर्ती में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर खादी ने बसराई लाठियां, छात्राएं जख्मी; अस्पताल में भर्ती

पंजाब में पुलिस भर्ती परीक्षा में कथित गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर खादी ने लाठियां बरसाईं। यह छात्र पिछले दो दिनों से प्रदर्शन कर रही थे। शनिवार को पुलिस ने इन प्रदर्शनकारी छात्रों पर...

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Dec 2021 04:20 PM
share Share

पंजाब में पुलिस भर्ती परीक्षा में कथित गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर खादी ने लाठियां बरसाईं। यह छात्र पिछले दो दिनों से प्रदर्शन कर रही थे। शनिवार को पुलिस ने इन प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। बताया जा रहा है कि यह छात्र एनएच1 को ब्लॉक करने के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस लाठीचार्ज में कुछ छात्राएं भी घायल हो गईं हैं। इन घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

जालंधर के डीसीपी जगमोहन सिंह ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर किसी तरह की लाठीचार्ज से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी युवा मोगा, भठिंडा और अन्य दूसरे सहरों से यहां पहुंचे थे। इन लोगों ने पीएपी कॉम्प्लेक्स में अन्य अभ्यर्थियों को फिजिकल ट्रायल से रोकने की कोशिश की थी। यह छात्र किसी भी कीमत पर वहां से हटने के लिए राजी नहीं थे जिसके बाद उन्हें पीछे धकेले गया। इस मामले में 60 युवाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें से कुछ युवाओं को गिरफ्तार भी किया गया है।

कांस्टेबल भर्ती के लिए आए छात्र-छात्राओं ने तीसरे दिन भी पीएपी गेट पर धरना लगाने का प्रयास किया। अंदर कांस्टेबल भर्ती के लिए पेपर चल रहा था, जिसका पता चलते ही बाकी के छात्र-छात्राएं भी वहां पहुंच गए। आरोप था कि अंदर सिफारिशी लोगों को ही भेजा गया है जबकि योग्यता वालों को बाहर रखा गया है। इस दौरान सभी ने कांग्रेसी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें