आसमान में ड्रोन को देख BSF ने मार गिराया, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से हेरोइन बरामद
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के समीप नशे के कारोबार पर प्रहार जारी है। अब बीएसएफ ने हवा में उड़ान भर रहे एक ड्रोन को मार गिराया है और नशे की साजिश को नाकाम पंजाब के अमृतसर के पास स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा...
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के समीप नशे के कारोबार पर प्रहार जारी है। अब बीएसएफ ने हवा में उड़ान भर रहे एक ड्रोन को मार गिराया है और नशे की साजिश को नाकाम पंजाब के अमृतसर के पास स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस षड़यंत्र को नाकाम किया गया है। बीएसएफ ने अपने बयान में कहा है कि 9 और 10 सितंबर की रात सीमा सुरक्षा बल के जवान इस इलाके में पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान उन्हें आसमान में उड़ान भर रहे एक ड्रोन को देखा। बीएसएफ के जवानों ने इस ड्रोन को तुरंत मार गिराया।
बीएसएफ के जवानों ने हेरोइन के छह पैकेट बरामद किये। बरामद हेरोइन का वजन 6 किलोग्राम था। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था। बीएसएफ के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीमा पर ड्रोन से ड्रग्स गिराया जा रहा है ताकि युवाओं को नशे की लत में फंसाया जा सके। लेकिन सीमा पर जवानों के अलर्ट रहने की वजह से यह साजिशें लगातार नाकाम की जा रही हैं।
आपको याद दिला दें कि पिछले महीने ही में पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल के साथ संयुक्त अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की थी। संयुक्त टीम ने अमृतसर में पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 40 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी।
अधिकारियों ने बताया था कि जब्त की गई हेरोइन चंडीगढ़ से करीब 300 किलोमीटर दूर रामदास सेक्टर में बरामद की गई थी। पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने एक ट्वीट में कहा था, 'भारत-पाक सीमा के रामदास सेक्टर से करीब तीन बजे 40 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद करने पर एसएसपी अमृतसर (ग्रामीण), गुलनीत खुराना और उनकी टीम पर गर्व है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।