Hindi Newsपंजाब न्यूज़Posters of missing BJP MP Sunny Deol pasted on walls of houses railway station vehicles in Pathankot

सनी देओल हुए लापता? पठानकोट में बीजेपी सांसद के विरोध में लगे पोस्टर, लोग बोले- एक भी काम नहीं किया

पंजाब के पठानकोट में भारतीय जनता पार्टी से सांसद सनी देओल के खिलाफ पोस्टर चिपकाए गए हैं। पोस्टर पर बीजेपी सांसद के लापता होने की बात लिखी गई है। पोस्टर घरों, वहानों और स्टेशन पर चिपकाए गए हैं।

Ashutosh Ray लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Oct 2022 07:04 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब के पठानकोट में बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के लापता होने के पोस्टर चिपकाए गए हैं। सांसद के लापता होने के ये पोस्टर शहर में कई घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशनों और वाहनों पर चिपकाए गए हैं। सनी देओल गुरुदासपुर की लोकसभा सीट से सांसद हैं। 2019 में हुए आम चुनाव में वो बीजेपी टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हुए हैं। पोस्टर चिस्पा करने वालों का कहना है कि सांसद बनने के बाद सनी देओल कभी गुरुदासपुर नहीं आए।

सनी देओल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले एक स्थानीय ने कहा, सांसद बनने के बाद वे कभी गुरदासपुर नहीं आए। वे खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं लेकिन उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया है, फंड आवंटित नहीं किए हैं यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं लाए हैं। अगर वे काम नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

विधानसभा चुनाव में भी दिखी थी नाराजगी

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान भी सनी देओल की चुनाव प्रचार में अनुपस्थिति की खबर सामने आई थी। सनी देओल काफी दिनों तक चुनाव प्रचार से दूर रहे थे। जिसके बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं में उनके प्रति नाराजगी भी साफ देखने को मिली थी। हालांकि, चुनाव प्रचार के दौरान अनुपस्थित को लेकर बात सामने आई थी कि सनी देओल बीमार चल रहे हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

वहीं, विपक्ष ने भी मौके पर चौका मारा था। विपक्ष ने लोगों से अपील की थी वो किसी भी पैराशूट उम्मीदवार को वोट न दे। विपक्ष ने सनी देओल को घेरने के लिए कोरोना काल का भी हवाला दिया था और दावा किया था वो लोगों की मदद करने के बजाय केवल अधिकारियों से मिलकर चले गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें