स्वतंत्रता दिवस पर नापाक हरकत, पठानकोट सीमा पर मार गिराया गया घुसपैठिया
पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तानी सीमा के पास एक घुसपैठिए को मार गिराया गया। बाद में उसका शव झाड़ियों से बरामद हुआ। तीन दिन में यह घुसपैठ की दूसरी कोशिश थी।
पाकिस्तान से सटे पठानकोट जिले में स्वतंत्रता दिवस से पहले सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। भारत की सीमा में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया। 14 राउंड फायरिंग से पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव छलनी हो गया जो झाड़ियों से बरामद किया गया। बीएसएफ ने घुसपैठिए का शव कब्जे में किया है और उसके बारे में और जांच की जा रही है।
चेतावनी देने के बावजूद नहीं रुका
देर रात 12:30 बजे बीएसएफ जवानों ने पठानकोट के सिंबल सकोल गांव के पास सीमा बाड़ के आगे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। जवानों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी लेकिन वह नहीं रुका। इसके बाद जवानों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
तीन दिन में दूसरी घटना
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 3 दिन में घुसपैठ की ये दूसरी घटना काफी गंभीर है। इससे पहले 11 अगस्त को बीएसएफ की कार्रवाई में तरनतारन जिले में भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया था। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसपैठ को नाकाम कर दिया।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षाबल अलर्ट पर हैंं। राजधानी दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है. वहीं पाकि्सतानी और चीनी सीमा पर भी चौकसी बरती जा रही है। कश्मीर में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। बीते 15 दिनों में कश्मीर में भी कम से कम 2 घुसपैठिए मारे गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।