Hindi Newsपंजाब न्यूज़navjot singh siddhu takes jibe on amarinder raja warring again

कौड़ी-कौड़ी बिके हुए लोग... पंजाब कांग्रेस के मुखिया से जंग के बीच नवजोत सिद्धू के बोल

पंजाब कांग्रेस में कलह के बीच नवजोत सिद्धू का एक वीडियो आया है, जिसमें उन्होंने तीखा तंज कसा है। इसे लेकर सवाल उठ रहा है कि यह टिप्पणी किस पर की गई है। माना जा रहा है कि इससे कलह और तेज हो सकती है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 11 Jan 2024 03:11 PM
share Share

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर राजा वड़िंग से छिड़ी जंग के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं और उनके दिए बयान को लेकर कयास भी लग रहे हैं कि आखिर उन्होंने किसके लिए यह बात कही। चर्चा है कि उन्होंने अमरिंदर राजा पर बिना नाम लिए हुए हमला किया है। हालांकि सिद्धू ने वीडियो में किसी का भी नाम नहीं लिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने वीडियो ट्वीट कर कहा है, 'कौड़ी-कौड़ी बिके हुए लोग, समझौता करके घुटनों पर टिके हुए लोग। बरगद की बात करते हैं, गमलों में टिके हुए लोग।'

उनका यह तंज भरा कॉमेंट किसके लिए है, यह साफ नहीं है, लेकिन पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष से छिड़ी अदावत के बीच इसके मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं अमरिंदर राजा वड़िंग से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिद्धू ही बताएं कि यह किसके लिए कहा है। वड़िंग ने कहा,'मैं इस पर क्या कहूं। सिद्धू जी से ही पूछिए कि उन्होंने किसके लिए कहा है। यदि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए कुछ कहा है तो फिर जवाब दिया जाएगा।' वड़िंग ने कहा कि मैं तो सभी को साथ लेकर चलना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि इस तरह से अलग रैलियां करना अच्छी बात नहीं है। हाईकमान सब देख रहा है और वह सही समय पर फैसला लेगा।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू बीते दो सप्ताह में पंजाब में पार्टी से अलग दो रैलियां कर चुके हैं। पहली रैली में तो उन्होंने कांग्रेस के नेताओं पर भी तंज कस दिया था, जिस पर खूब बवाल मचा। प्रताप सिंह बाजवा ने तो पार्टी हाईकमान से उनके खिलाफ ऐक्शन लेने की भी मांग उठाई है। इसके अलावा एक बार फिर रविवार को जब पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव मीटिंग लेने पहुंचे तो वह नहीं गए। वह पहले ही यादव से मिले और होशियारपुर चले गए। यहां उन्होंने अलग ही रैली की थी। हालांकि इस बार सिद्धू ने मंच से कांग्रेस के किसी नेता पर टिप्पणी नहीं की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें