मोहाली ब्लास्ट आतंकी साजिश? जांच में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
मोहाली में पंजाब खुफिया विभाग की बिल्डिंग के बाहर ब्लास्ट मामले की जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है। जानकारी मिली है कि इस ब्लास्ट के पीछे पाकिस्तान का हाथ हो सकता है। हथियार पाकिस्तान मेड है..
पंजाब के मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय पर हुए हमले की जांच में विस्फोट के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने कहा है कि हमले में पाकिस्तान में बने रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड या आरपीजी का इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस को जानकारी मिली है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह "रिंडा" के पैदल सैनिक, जो इस समय पाकिस्तान में हैं, विस्फोट के समय पंजाब खुफिया विभाग की इमारत के आसपास दुबके हुए थे। पुलिस ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि मोबाइल फोन का डेटा डंप किए जाने के बाद इसका सबूत मिला।
मोहाली पुलिस ने विस्फोट के संबंध में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की है। हमले में इस्तेमाल किया गया लॉन्चर पुलिस ने बरामद कर लिया है और सभी सुरागों का बारीकी से पता लगाया जा रहा है।
12 हिरासत में, लॉन्चर बरामद
मोहाली ब्लास्ट मामले में पंजाब पुलिस एक्शन मोड में है। कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। हमले में प्रयुक्त लॉन्चर को पुलिस ने बरामद कर लिया है और मामले में सभी सुरागों का सावधानीपूर्वक निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस मामले में अब तक 12 संदिग्धों को हिरासत में ले चुकी है।
गौरतलब है कि बीती रात मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग मुख्यालय पर एक रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड, या आरपीजी को दागा गया, जिससे एक विस्फोट हुआ जिससे खिड़कियां टूट गईं और फॉल्स सीलिंग का एक हिस्सा प्रभाव में गिर गया। हालांकि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं थी।
इस विस्फोट ने पंजाब में सुरक्षा को लेकर दहशत पैदा कर दी है। पुलिस ने मोहाली और उसके आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।