Hindi Newsपंजाब न्यूज़mohali blast bhagwant mann government is not good for punjab center should involve says congress

भगवंत मान सरकार पंजाब की सुरक्षा के लिए हानिकारक, केंद्र का दखल जरूरी... मोहाली ब्लास्ट पर कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा, मान सरकार पंजाब की सुरक्षा और शांति के लिए हानिकारक है। उन्हें अब जाग जाना चाहिए कि वो प्रदेश के सीएम हैं न कि केजरीवाल के प्रचार मंत्री। इस प्रकरण पर केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 May 2022 02:42 PM
share Share

पंजाब के मोहाली में खुफिया विभाग की बिल्डिंग के सामने रॉकेट हमले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भगवंत मान सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार पंजाब की सुरक्षा और शांति के लिए हानिकारक है। उन्हें अब जाग जाना चाहिए कि वो प्रदेश के सीएम हैं न कि केजरीवाल के प्रचार मंत्री। शेरगिल ने इस हाई प्रोफाइल प्रकरण पर केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि मामले की जांच केंद्रीय एजेंसियों को संभाल लेनी चाहिए।

मोहाली में पंजाब खुफिया विभाग की बिल्डिंग के बाहर रॉकेट हमले के एक दिन बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, " भगवंत मान को अब जाग जाना चाहिए कि वो पंजाब के मुख्यमंत्री हैं न कि अरविंद केजरीवाल के प्रचार मंत्री। पंजाब में फैल रही अशांति के मद्देनजर मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करता हूं कि मामले में केंद्रीय जांच एजेंसियों को शामिल करे, क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब की सुरक्षा और शांति के लिए हानिकारक है। मान सरकार प्रदेश की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं है, न ही उनकी मंशा सही है।"

गौरतलब है कि घटना सोमवार शाम 7:30 बजे के आसपास हुई। जानकारी के अनुसार, मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग की बिल्डिंग के बाहर एक संदिग्ध रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। प्राथमिक जांच में यह रॉकेट प्रोपेट ग्रेनेड है। इसे पंजाब पुलिस की खुफिया विभाग की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर फेंका गया था। मुख्यालय के बाहर सख्त सुरक्षा का घेरा बनाया गया है।

उधर, मोहाली में ब्लास्ट की घटना के बाद सीएम भगवंत मान ने तत्काल पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की और जांच के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इस मामले में दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें