कस्टमर ने बड़े शौक से डिनर में मंगवाया था मटन, डिश में मिला मरा चूहा; ढाबा मालिक पर FIR
प्रेम नगर निवासी विवेक कुमार ने आरोप लगाया है कि जब प्लेट को टटोला और जांच किया तो उसमें मरा हुआ चूहा निकला। बतौर कुमार, जब उसने इसका विरोध किया तो ढाबा मालिक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
पंजाब के लुधियाना में एक ढाबा मालिक के खिलाफ एक ग्राहक ने केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि ढाबे में परोसी गई मटन में मरे हुए चूहे मिले हैं। डिवीजन नंबर 6 पुलिस ने फील्ड गंज के प्रेम नगर निवासी विवेक कुमार के बयान पर ये एफआईआर दर्ज की है। FIR में कुमार ने कहा कि वह रविवार की रात अपने परिवार के साथ डिनर के लिए विश्वकर्मा चौक के पास प्रकाश ढाबा पर गए थे।
कुमार ने आरोप लगाया है कि ढाबे पर उन्होंने मीट और चिकन का ऑर्डर दिया था और जब पकवान परोसी गई औऱ उसे खाया, तो उन्हें मीट की प्लेट में कुछ गड़बड़ लगा। जब प्लेट को टटोला और जांच किया तो उसमें मरा हुआ चूहा निकला। बतौर कुमार, जब उसने इसका विरोध किया तो ढाबा मालिक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
कुमार ने इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो बना लिया और मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। कुमार ने आगे कहा कि मटन खाने के बाद उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को बेचैनी और पेट में संक्रमण हो गया।
इधर, मामले की जांच कर रहे एएसआई परमजीत सिंह ने कहा कि आईपीसी की धारा 273 (हानिकारक भोजन या पेय की बिक्री) और 269 (लापरवाही से काम करना जिससे जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलने की संभावना हो) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
इस बीच, ढाबे के मालिक ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक वीडियो जारी कर बताया कि कुछ महीने पहले उसी ग्राहक ने बिल में छूट को लेकर ढाबे के प्रबंधक के साथ बहस की थी। तब उसने ढाबे को बदनाम करने की धमकी दी थी। ढाबा मालिक ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत उसने यह दावा करते हुए वीडियो बनाया कि उसे मीट डिश में चूहा मिला था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।