लुधियाना की सोसायटी में घुसा तेंदुआ, लोगों में दहशत; अभी तक पकड़ से बाहर
लुधियाना के पक्खोवाल रोड स्थित सेंट्रा ग्रीन ग्रीन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में गुरुवार रात एक तेंदुआ घुस आया। इससे यहां रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इलाके को सीलकर पिंजरा लगा दिया गया है।
लुधियाना के पक्खोवाल रोड स्थित सेंट्रा ग्रीन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में गुरुवार रात एक तेंदुआ घुस आया। इससे यहां रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। इलाके को सीलकर उसे पकड़ने के लिए पिंजरे लगा दिए गए हैं। वन विभाग के साथ पुलिस टीम शुक्रवार शाम तक तेंदुए की तलाश करती रही, लेकिन उसका पता नहीं चला।
सीसीटीवी फुटेज में आया नजर
सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति को सीसीटीवी फुटेज देखने पर इसका पता चला। इसके बाद उसने इसकी जानकारी सोसायटी के अन्य लोगों को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ पिंजरा लगाया और पूरे दिन उसकी तलाश की गई। मगर पूरे हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में तेंदुआ नहीं दिखा। इसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने इलाके में सर्च अभियान जारी रखा है। लोगों से अपील की गई है कि वह घरों से सावधान होकर निकलें और अगर तेंदुआ किसी को नजर आता है तो तुरंत जानकारी पुलिस को दें।
लोग रहें सावधान
सेंट्रा ग्रीन में 400 फ्लैट हैं। तेंदुए की दहशत से इनमें रहने वाले लोग डर हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ रात के समय आक्रामक होकर हमला करता है। इसलिए लोग सावधान रहें। डीएफएसओ प्रीतपाल सिंह ने कहा कि आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सेंट्रा ग्रीन हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में सर्च किया जा रहा है। जब पहाड़ों में सर्दी बढ़ जाती है तो ज्यादातर नहरों के रास्ते जंगली जानवर शहरों में आ जाते हैं। दोराहा नहर से होते हुए ही तेंदुआ पक्खोवाल रोड तक पहुंचा और सोसासटी में घुसा है।
(रिपोर्ट: मोनी देवी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।