Hindi Newsपंजाब न्यूज़Junior Moosewala reaches the mansion Head bowed at elder brother Sidhu Moose Wala tomb

हवेली पहुंचे जूनियर मूसेवाला, परिवार में जश्न का माहौल; बड़े भाई की समाधि पर टेका माथा

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर और छोटे शुभदीप सिंह सिद्धू को बठिंडा के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परिवार ने पहले दमदमा साहिब में माथा टेका।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Sat, 23 March 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर और छोटे शुभदीप सिंह सिद्धू को बठिंडा के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद परिवार ने पहले दमदमा साहिब में माथा टेका। इसके बाद अपने गांव मूसेवाला की हवेली में चरण कौर और मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने नवजन्मे बच्चे को दाखिल करवाया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम रहे। पारिवारिक सदस्यों और गांव वालों द्वारा छोटे सिद्धू का शानदार स्वागत किया। हवेली में जश्न का माहौल है। गांव की महिलाओं ने गिद्दा और भांगड़ा डालकर जश्न मनाया। हर कोई नन्हे सिद्धू मूसेवाला को देखने के लिए बेताब था। हवेली को खूबसूरती से सजाया गया है।

बड़े भाई की समाधि पर टिकवाया माथा
आज दोपहर अस्पताल की ओर से चरण कौर को छुट्टी दे दी गई। इसके बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह अपनी पत्नी चरण कौर और बच्चे को लेकर अपने गांव के लिए रवाना हुए। मूसेवाला के परिवार के सभी लोग इस दौरान मौजूद थे। लोगों ने आतिशबाजी की। साथ ही मिठाइयां और लड्डू बांटकर बच्चे का स्वागत किया। वहीं, गांव में घर पहुंचने से पहले बच्चे को सिद्धू मूसेवाला की स्मारक पर भी ले जाया गया और माथा टिकवाया गया।

रिबन काट कर गृह प्रवेश
घर पर रिश्तेदारों की तरफ से हवेली के गेट पर रिबन लगाया हुआ था। बलकौर सिंह की ओर से पहले रिबन काटा गया और उसके बाद बच्चे को लेकर घर के अंदर प्रवेश किया। इस दौरान महिलाओं ने गिद्दा और युवाओं ने भंगड़ा डालकर नन्हें मूसा का स्वागत किया गया।

रिपोर्ट: मोनी देवी
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें