Hindi Newsपंजाब न्यूज़Dozens of vehicles buried in debris after parking lot collapsed in Mohali in Sector 83 watch video

देखते ही देखते कई कार और बाइक मलबे में तब्दील, मोहाली में पार्किंग प्लेस जमींदोज; देखें- VIDEO

मोहाली पुलिस के अनुसार, सेक्टर 83 में पार्क के बगल की एक निर्माणाधीन इमारत में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था, तभी पार्किंग स्थल ढह गया और अचानक वहां खड़ी सारी गाड़ियां मलबे में दब गईं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 June 2023 12:07 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब के मोहाली जिले में बुधवार को एक पार्किंग स्थल के ढह जाने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और वहां खड़ी दर्जन भर से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं। घटना बुधवार शाम मोहाली के सेक्टर-83 इलाके में हुई। पुलिस ने इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी है।

मोहाली पुलिस के अनुसार, बगल की एक निर्माणाधीन इमारत में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था, तभी पार्किंग स्थल ढह गया और अचानक वहां खड़ी सारी गाड़ियां मलबे में दब गईं।  इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में दोपहिया वाहनों और कुछ कारों को पार्किंग के साथ एक गहरे गड्ढे में जाते हुए दिखाया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में कुछ वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। मोहाली डीएसपी हरसिमरन सिंह ने कहा, "घटना में एक दर्जन बाइक और एक या दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।" उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

डीएसपी सिंह ने कहा, "मामला दर्ज किया जाएगा और जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें