'कांग्रेस ने कराया स्वर्ण मंदिर पर हमला', प्रदेश अध्यक्ष को दिखाए काले झंडे; अपनी सीट पर हो रहा विरोध
इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कांग्रेस ने 1984 में स्वर्ण मंदिर पर हमला करवाया था, जिसके बाद भड़के दंगों में हजारों बेकसूर सिख मारे गए।
पंजाब कांग्रेस प्रमुख और लुधियाना से लोकसभा उम्मीदवार अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग को रोड शो के दौरान कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। यहां प्रचार करने आए राजा वडिंग को दंगा पीड़ित परिवारों ने काली झंडियां दिखाई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में धक्का-मुक्की भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कांग्रेस ने 1984 में स्वर्ण मंदिर पर हमला करवाया था, जिसके बाद भड़के दंगों में हजारों बेकसूर सिख मारे गए। हम यहां इसी बात का विरोध करने आए हैं। उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की और गो बैक के नारे भी लगाए।
वड़िंग ने बिट्टू पर बोला हमला
रोड शो के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की टिकट पर लुधियाना से लोकसभा चुनाव लड़ रहे रवनीत सिंह बिट्टू पर जमकर हमला बोला। अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने रवनीत बिट्टू को चुनौती दे डाली। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि यह वफादारी और गद्दारी की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि लुधियाना के लोगों को यह सोचना चाहिए कि उनके प्रतिनिधि का कैरेक्टर कैसा होना चाहिए। राजा ने बिट्टू की तुलना भी आजादी के समय के धोखेबाज के रूप में करते हुए कहा कि यदि उस समय भी धोखेबाज और गद्दार न होते तो भगत सिंह जैसे नायकों को शहादत नहीं देनी पड़ती।
लुधियाना आईपीएल खेलने आया हूं: वडिंग
बिट्टू पर कटाक्ष करते हुए वड़िंग ने कहा कि लुधियाना में वफादारी और गद्दारी के बीच लड़ाई है। राजा वफादारी का नाम है। रात को तीन बजे भी राजा को फोन करोगे तो काल उठाया जाएगा, लेकिन लुधियाना के लोग तो तरस गए कि बिट्टू फोन उठाएगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। अब राजा वड़िंग आ गया है। वड़िंग ने कहा कि वह आईपीएल खेलने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि मैं लुधियाना छुट्टियां बिताने नहीं, आईपीएल खेलने जा रहा हूं। उन्होंने आईपीएल का मतलब बताते हुए कहा कि आई का मतलब इंडिया। मैं देश के संविधान की रक्षा के लिए लुधियाना के चुनाव में उतरा हूं। पी का मतलब पर्सनल कैरेक्टर।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।