Hindi Newsपंजाब न्यूज़CBI Raid in Jalandhar Passport Office three officers arrested Rs 20 lakh recovered

जालंधर के पासपोर्ट ऑफिस में सीबीआई की रेड, तीन अफसर गिरफ्तार, 20 लाख रुपए बरामद

एक व्यक्ति ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। जब आवेदक अपने पासपोर्ट का स्टेटस चेक करवाने पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा तो असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारी ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Fri, 16 Feb 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब के जालंधर के पासपोर्ट ऑफिस में शुक्रवार को सीबीआई ने रेड की। सीबीआई ने दो पासपोर्ट अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अनूप सिंह और दो सहायक पासपोर्ट अधिकारी शामिल हैं। आरोपियों के आवास और कार्यालय परिसरों में तलाशी ली गई। उनसे 20 लाख रुपए कैश और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। पासपोर्ट जारी करने बदले रिश्वत लेने के मामले में यह सीबीआई ने यह कार्रवाई की है। 

पासपोर्ट के बदले मांगते थे रिश्वत
जालंधर के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में एक व्यक्ति ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। जब आवेदक अपने पासपोर्ट का स्टेटस चेक करवाने पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा तो असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारी ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसके बाद आवेदक ने सीबीआई से संपर्क किया। शिकायत की जांच करने के बाद चंडीगढ़ से सीबीआई की टीमें जालंधर पहुंची। टीम ने पासपोर्ट ऑफिस में छापा मारकर पासपोर्ट अधिकारी अनूप सिंह और दो असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारियों हरि ओम और संजय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के ऑफिस और घर पर सर्च किया। यहां से 20 लाख रुपये बरामद हुए हैं। सीबीआई ने दस्तावेज भी जब्त किए। आरोपियों से 4 घंटे तक पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

आप के सांसद ने पहले भी की थी शिकायत
जालंधर के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस में गड़बड़ी को लेकर पंजाब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल ने विदेश मंत्री को शिकायत भेजी थी। इसमें पासपोर्ट ऑफिस और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा गए थे। जालंधर के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस से पंजाब के कई जिलों के लोग पासपोर्ट बनवाते हैं।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें