Hindi Newsपंजाब न्यूज़Bhagwant Mann wanted to join Congress was ready to become my deputy claims Navjot Singh Sidhu

कांग्रेस में आना चाहते थे भगवंत मान, मेरे डिप्टी बनने के लिए भी थे तैयार; नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा दावा

सिद्धू ने कहा, 'भगवंत मान आए, पाजी मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं, मुझे कांग्रेस में शामिल करा लो। अगर आप आम आदमी पार्टी में आते हैं, तो भी आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Fri, 8 March 2024 09:04 AM
share Share

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा है कि मान कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। साथ ही उनका दावा है कि मान उनका डिप्टी बनने के लिए भी तैयार थे। हालांकि, आम आदमी पार्टी नेती की तरफ से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

सिद्धू ने 'X' पर आधिकारिक हैंडल से इंटरव्यू का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मान के कांग्रेस में शामिल होने की बात पर चर्चा जारी है। इसमें सिद्धू को कहते हुए सुना जा सकता है, 'भगवंत मान आए, पाजी मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं, मुझे कांग्रेस में शामिल करा लो। अगर आप आम आदमी पार्टी में आते हैं, तो भी आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं।'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैंने उसको कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को वचनबद्ध है। यह मुमकिन नहीं है। अगर आप आना चाहते हैं छोटे भाई, तो वेलकम है। दिल्ली जाकर भाई से बात करो।' इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पंजाब की आप सरकार के मुद्दे पर भी घेरा। उन्होंने कहा, 'वे विमान और महंगी गाड़ियों में चलते हैं, लेकिन कर्ज पंजाबियों को चुकाना पड़ता है।'

अटकलें हैं कि सिद्धू की भारतीय जनता पार्टी में वापसी हो सकती है। हालांकि, उन्होंने अब तक इसपर खुलकर कुछ नहीं कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह पंजाब कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं और बैठकों से भी दूरियां बना रहे हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें