Hindi Newsपंजाब न्यूज़Amarinder govt announces loan waiver of Rs 590 crore for workers and landless farmers

पंजाब सरकार की श्रमिकों, भूमिहीन किसानों का 590 करोड़ रुपए के कर्ज माफी का ऐलान

पंजाब सरकार ने बुधवार को कृषि ऋण माफी योजना के तहत मजदूरों और भूमिहीन किसानों का 590 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की घोषणा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बैठक के बाद कहा कि 20 अगस्त को...

एजेंसी चंडीगढ़Wed, 14 July 2021 08:48 PM
share Share

पंजाब सरकार ने बुधवार को कृषि ऋण माफी योजना के तहत मजदूरों और भूमिहीन किसानों का 590 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने की घोषणा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बैठक के बाद कहा कि 20 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह में इस घोषणा के तहत चेक जारी कर दिए जायेंगे। 

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के 2,85,325 सदस्यों के 520 करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान करेगी। इससे प्रत्येक सदस्य को 20 हजार रुपए की राहत मिलेगी। उन्होंने वित्त एवं सहकारिता विभागों को निर्णय को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश भी दिया है। 

यह घोषणा मुख्यमंत्री की प्रमुख 'ऋण माफी योजना' के बाद की गई है। इस योजना के तहत अब तक 5.64 लाख किसानों का 4,624 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जा चुका है। पंजाब कांग्रेस 2017 में इस बारे में चुनावी वादा किया था। इसके अलावा, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग श्रेणियों के 50,000 रुपए तक के ऋण को भी 'माफ किया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें