Hindi Newsपंजाब न्यूज़Sidhu Moosewala Thar was presented in Mansa court of Punjab Fans showered love on him

पंजाब के मानसा कोर्ट में पेश की गई सिद्धू मूसेवाला की थार, फैंस का उमड़ा प्यार

  • मूसेवाला हत्या मामले में अदालत की ओर से उक्त मामले में थार गाड़ी और हथियारों को पेश करने के लिए कहा गया था। इस पर शुक्रवार को उक्त थार गाड़ी को अदालत में पेश किया गया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Fri, 13 Sep 2024 10:52 PM
share Share
Follow Us on

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की थार गाड़ी को आज मानसा कोर्ट में पेश किया गया। यह वही ​थार है, जिस पर अंधाधुंध फायरिंग कर मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला की थार को जिला अदालत में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच लाया गया। जैसे ही लोगों को जैसे ही पता चला कि यह वही थार है जिसमें सिंगर की हत्या की गई थी तो वहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस थार पर आज भी कई गोलियों के निशान हैं।

मूसेवाला हत्या मामले में अदालत की ओर से उक्त मामले में थार गाड़ी और हथियारों को पेश करने के लिए कहा गया था। इस पर शुक्रवार को उक्त थार गाड़ी को अदालत में पेश किया गया। इसके अलावा अमृतसर जिले के थाना घरिंडा की पुलिस ने एके-47 भी पेश की, जो अमृतसर जिले में गैंगस्टरों के पुलिस के साथ हुए एन्काउंटर के दौरान बरामद हुई थी।

थार न लाने के कारण पिछली बार टाल दी थी सुनवाई

दो हफ्ते पहले सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में मानसा कोर्ट में पेश हुए 7 आरोपियों की गवाह गुरप्रीत सिंह ने शनाख्त की थी लेकिन तब कोर्ट में सिद्धू मूसेवाला की थार न आने के चलते सुनवाई टाल दी गई ​थी और अगली पेशी 13 सितंबर को तय की गई थी। आज हुई सुनवाई के दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में नामजद अन्य आरोपियों की अदालत में पेशी वीसी से हुई। अब मामले में अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी। सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को शूटरों ने कई गोलियां मारकर गांव जवाहरके में हत्या कर दी थी।

थार पर किए थे ताबड़तोड़ 30 राउंड फायर

हमलावरों ने एके-47, एके-94 समेत दूसरे हथियारों से महिंद्रा थार पर ताबड़तोड़ 30 राउंड फायर किए, जिससे मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंग लीडर लॉरेंस बिश्नोई और उसके सहयोगी कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी। पहले 6 महीने तक यह थार गाड़ी पुलिस कस्टडी में थी लेकिन बाद में इसे सिद्धू मूसेवाला की हवेली में खड़ा कर दिया गया था। मूसेवाला के पिता की इच्छा थी कि यह गाड़ी घर में खड़ी की जाए ताकि मूसेवाला के चाहने वाले इसे देख सकें। आज भी उनके फैंस यह गाड़ी देखने आते हैं और इसके साथ सेल्फी ​लेते हैं। बाद में परिवार ने दिल्ली से इस गाड़ी को रिस्टोर करवाया था लेकिन इस पर कुछ गोलियों के निशान नहीं हटवाए गए हैं।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें