महिलाओं पर विवादित बयान दे फंसे पूर्व CM चन्नी ने मांगी माफी,बोले- मैंने तो चुटकुला सुनाया था
रविवार को गिद्दड़बाहा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वडिंग के लिए प्रचार करने आए चरणजीत सिंह चन्नी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए महिला का उदाहरण देते हुए विवादित बयान दिया था।
पंजाब के गिद्दड़बाहा रैली में महिलाओं पर दिए विवादित बयान पर बवाल मचने के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने माफी मांग ली है। चन्नी ने कहा कि मैंने तो बस चुटकुला सुनाया था और महिलाओं को लेकर किसी तरह की टिप्पणी करने की मेरी मंशा नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, "मैं आज जिस पोजीशन में हूं। इसमें महिलाओं का भी बहुत बड़ा सहयोग है। मुझे महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट करती हैं।" चन्नी ने कहा, "मैं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से भी कहना चाहता हूं कि पहले भी मुझे चुनाव के समय नोटिस भेज दिया था। अब फिर से चुनाव के समय नोटिस जारी कर दिया है। मैं सभी महिलाओं का सम्मान करता हूं। अगर मेरे बयान से किसी महिला को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।"
रविवार को गिद्दड़बाहा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वडिंग के लिए प्रचार करने आए चरणजीत सिंह चन्नी ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए महिला का उदाहरण देते हुए विवादित बयान दिया था। इस पर पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने संज्ञान लेते हुए चन्नी को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा था। वहीं, चन्नी पर एफआईआर दर्ज करने की भी बात कही गई है। महिला आयोग ने कार्रवाई करने के लिए पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखा है।
बीजेपी और आम आदमी पार्टी को लेकर सुनाई थी कहानी
चन्नी ने रविवार को गिद्दड़बाहा में कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के पक्ष में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक कहानी सुनाते हुए कहा था कि जट की दो पत्नियां हैं। दोनों एक-दूसरे को कुत्ते की बीवी कहकर बुलाती हैं। ऐसा ही कुछ हाल बीजेपी और आम आदमी पार्टी का है। इस बयान से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला आयोग ने संज्ञान लिया था। पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने कहा कि चन्नी ऐसे शब्दों से पंजाब की अमन शांति को भंग करना चाहते हैं। अगर महिलाएं चन्नी के खिलाफ सड़कों पर उतरती हैं तो उसके जिम्मेदार चन्नी और कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वडिंग होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में पंजाब की हर महिला को अमृता वडिंग की चुप्पी के खिलाफ और चन्नी द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। कांग्रेस हाईकमान को चन्नी के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है और एक दिन के भीतर वह अपना जवाब दें। महिला आयोग ने कहा कि अगर सांसद चन्नी एक दिन के भीतर जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए डीजीपी को चिट्ठी लिखी जाएगी और चरणजीत चन्नी पर केस दर्ज करवाया जाएगा।
विपक्ष के निशाने पर आए चन्नी
विपक्ष ने भी चन्नी के बयान की आलोचना की है। श्रीआनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि चन्नी की मानसिकता पूरी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है। गिद्दड़बाहा से आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कहा कि कांग्रेस ने एक महिला को उम्मीदवार तो बनाया है लेकिन उनके नेताओं की सोच देखिए, उसी महिला के पास खड़े होकर ऐसा आपत्तिजनक बयान देना निंदनीय है। ऐसा करके चन्नी ने महिलाओं का अपमान किया है। चन्नी पंजाब के सीएम रह चुके हैं उनके मुंह से ऐसे शब्द शोभा नहीं देते।
महिला आयोग को चन्नी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस नेता चन्नी के इस बयान पर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने भी आपत्ति जताई है। मजीठिया ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि गिद्दड़बाहा से प्रत्याशी अमृता वारिंग के साथ खड़े होकर भी बहनों के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल करना चरणजीत चन्नी की मानसिकता को दर्शाता है। चरणजीत चन्नी को ऐसी अपमानजनक टिप्पणियों पर शर्म आनी चाहिए। गुरु साहिब के सिखों की कोई जाति नहीं होती।
(रिपोर्ट: मोनी देवी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।