Hindi Newsपंजाब न्यूज़Punjab after Delhi elections Major administrative reshuffle Vigilance Chief changed Muktsar DC suspended

पंजाब में विजिलेंस चीफ बदले, मुक्तसर डीसी भी नपे; दिल्ली चुनाव के बाद मान सरकार का फैसला

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार ने राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने विजिलेंस चीफ को बदल दिया है। इसके साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते श्री मुक्तसर साहिब के डीसी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, पंजाब, मोनी देवीMon, 17 Feb 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब में विजिलेंस चीफ बदले, मुक्तसर डीसी भी नपे; दिल्ली चुनाव के बाद मान सरकार का फैसला

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली चुनाव के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। विजिलेंस चीफ स्पेशल डीजीपी वरिंदर कुमार को पद से हटा कर उनकी जगह एडीजीपी जी नागेश्वर राव को विजिलेंस प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद श्री मुक्तसर साहिब के डीसी को सस्पेंड कर दिया है। उनकी जगह अभिजीत कपलिश को मुक्तसर का नया डीसी नियुक्त किया गया है। वरिंदर कुमार को विजिलेंस प्रमुख से हटाने के बाद अभी नई नियुक्ति नहीं दी गई है। उन्हें डीजीपी आफिस पंजाब में रिपोर्ट करने को कहा है। पंजाब सरकार के गृह विभाग ने ये आदेश जारी किए हैं। नए विजिलेंस चीफ जी नागेश्वर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

मुक्तसर के डीसी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की विजिलेंस जांच होगी

दो दिन पहले पंजाब सरकार ने आदेश जारी किया था जिसमें सभी विभागों के प्रमुख, डीसी, एसएसपी को कहा गया था कि किसी भी तरह का करप्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विजिलेंस चीफ को हटाया जाना इसी संदर्भ में बड़ी कार्रवाई है। वहीं, श्री मुक्तसर साहिब के डीसी को भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद सस्पेंड कर दिया है। श्री मुक्तसर साहिब के डिप्टी कमिश्नर राजेश त्रिपाठी 2016 बैच आईएएस हैं और उन्होंने 16 अगस्त 2024 को डिप्टी कमिश्नर, श्री मुक्तसर साहिब के रूप में अपना पद संभाला था। सरकार ने उन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की विजिलेंस जांच के आदेश दिये हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार का कड़ा रुख

विजिलेंस विभाग कार्यभार भी सीएम भगवंत मान के पास है। भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। पंजाब सरकार आने वाले वक्त में ऐसे कुछ और सख्त फैसले ले सकती है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें