प्रदर्शनकारी 'शिक्षक' के सीने पर चढ़ गया पुलिसकर्मी, भगवंत मान पर जमकर बरसी कांग्रेस
- पंजाब में एलिमेंट्री टीचर्स ट्रेनिंग (ETT) प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसको लेकर भगवंत मान की आलोचना हो रही है।

पंजाब में एलिमेंट्री टीचर्स ट्रेनिंग (ETT) प्राप्त अभ्यर्थियों को भी नौकरी ना मिलने का मुद्दा गरमाता जा रहा है। रोजगार के लिए भगवंत मान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनको खदेड़ना शुरू कर दिया। इसी दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी अपनी घुटनों के नीचे प्रदर्शनकारी को दबाए हुए हैं। इस तस्वीर को देखकर लोग इसकी तुलना अमेरिकी अश्वेत फ्लॉयड से कर रहे हैं। बता दें कि 2020 में एक पुलिसकर्मी ने फ्लॉयड की कैब से उतारकर हत्या कर दी थी। उसने अपने घुटनो के नीचे उनकी गर्दन दबा दी थी। इसके बाद अमेरिका में घटना के विरोध में काफी बवाल हुआ।
आनंदपुर साहिब ने पुलिस ने जिस तरह से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा उसकी राजनीतिक गलियारों में काफी आलोचना हो रही है। जलंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने कहा कि दुनिया ने जो अमेरिका में देखा अब वही पंजाब में हो रहा है। उन्होंने कहा, भगवंत मान जी अपनी पुलिस का व्यवहार देख लीजिए। एक शिक्षक के साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है। पंजाब को पुलिस स्टेट में बदलने की कोशिश हो रही है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज नहीं किया था। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के आवास के पास प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों को जबरन खदेड़ा। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी थी ऐसे में उन्हें मजबूरी में इस तरह की कार्रवाई करनी पड़ी।
विपक्षी दल घटना को लेकर भगवंत मान की आलोचना कर रहे हैं। कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि यही लोग कहते थे कि सरकार आने के बाद किसी की पगड़ी नहीं उछलेगी, कहीं लाठीचार्ज नहीं होगा। सरकार कहती थी कि खूब नौकरियां दी जाएंगी। लेकिन आज क्या हो रहा है। परगट सिंह ने वह तस्वीर भी साझा की जिसमें पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारी को घुटनों से दबाए है। शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने भी पुलिस की कार्रवाई के वीडियो शेयर किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।