Hindi Newsपंजाब न्यूज़Petrol Diesel Price Increased Punjab Government Hike VAT Electricity Subsidy Ended

इस राज्य में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, सरकार ने बढ़ाया वैट; बिजली सब्सिडी भी बंद

  • पंजाब में पहले पेट्रोल 97.03 रुपए प्रति लीटर था जो अब 97.64 रुपए प्रति लीटर हो जायेगा। इसी तरह डीजल जो 87.34 रुपए प्रति लीटर था, उसकी कीमत अब 88.26 रुपए प्रति लीटर होगी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 5 Sep 2024 03:30 PM
share Share
Follow Us on

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर की दर से वैट बढ़ाया गया है। आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया। फैसले के बाद डीजल 92 पैसे और पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर और महंगा हो गया है।

पंजाब में पहले पेट्रोल 97.03 रुपए प्रति लीटर था जो अब 97.64 रुपए प्रति लीटर हो जायेगा। इसी तरह डीजल जो 87.34 रुपए प्रति लीटर था, उसकी कीमत अब 88.26 रुपए प्रति लीटर होगी। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि वैट बढ़ाने से 545 करोड़ का राजस्व जुटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में हिमाचल, राजस्थान और हरियाणा से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम है। चीमा ने कहा कि इससे जो पैसा आएगा, उसे पंजाब के विकास पर ही खर्च किया जाएगा।

3 रुपए यूनिट बिजली सब्सिडी भी बंद

पंजाब की सरकार ने लोगों को महंगाई के मोर्चे पर एक और झटका दिया है। सरकार ने कैबिनेट बैठक में पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई बिजली सब्सिडी योजना को रद्द करने की भी घोषणा की। इसके तहत सात किलोवाट तक के लोड वाले घरों को तीन रुपये प्रति यूनिट की राहत दी जाती थी। आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे बंद कर दिया है। हालांकि हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना जारी पहले की तरह जारी रहेगी।

केंद्र में फंसे हैं करोड़ों के फंड

पंजाब ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ बिजली सब्सिडी योजना को रद्द करने के फैसले को केंद्रीय वित्त पोषण में कटौती से बढ़ी वित्तीय कठिनाइयों से निपटने की पंजाब सरकार की रणनीति माना जा रहा है। केंद्र सरकार ने अभी तक पंजाब के ग्रामीण विकास फंड और अन्य फंड्स जारी नहीं किए हैं, जिस से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद कई बार ये फंड्स जारी न करने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार की आलोचना कर चुके हैं।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें